तेलंगाना: कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने राहुल गांधी के साथ सार्वजनिक बैठक की योजना बनाई

तेलंगाना: कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने राहुल गांधी के साथ सार्वजनिक बैठक की योजना बनाई

तेलंगाना: कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने राहुल गांधी के साथ सार्वजनिक बैठक की योजना बनाई
Modified Date: February 15, 2025 / 11:05 pm IST
Published Date: February 15, 2025 11:05 pm IST

हैदराबाद, 15 फरवरी (भाषा) तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस जल्द ही एक सार्वजनिक बैठक आयोजित करने की योजना बना रही है, जिसमें पार्टी नेता राहुल गांधी के शामिल होने की उम्मीद है। प्रदेश इकाई के अध्यक्ष महेश कुमार गौड़ ने शनिवार को यह जानकारी दी।

गौड़ ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने शनिवार को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी और उन्होंने बैठक और अन्य मामलों पर चर्चा की होगी।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, राज्य की कांग्रेस सरकार जाति सर्वेक्षण और अनुसूचित जाति वर्गीकरण को मंजूरी देने के जवाब में बैठक का प्रस्ताव कर रही है।

 ⁠

रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्म से पिछड़े वर्ग का नहीं होने का बयान दिया था, जिसकी केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और बी संजय कुमार ने कड़ी आलोचना की थी।

गौड़ ने आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस टिप्पणी से परेशान भाजपा नेता इसे एक बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

गौड़ ने यह भी दावा किया कि भाजपा नेता इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि मोदी जाति 1994 में पिछड़ी जाति की सूची में शामिल की गई थी, जैसा कि रेड्डी ने कहा था।

उन्होंने संजय कुमार से यह स्पष्ट करने को कहा कि क्या जाति को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किया जाना चाहिए। रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को कांग्रेस के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दावा किया था कि मोदी जन्म से पिछड़े वर्ग से नहीं हैं।

रेड्डी ने मोदी पर ‘मानसिकता में पिछड़े वर्ग के विरोधी’ होने का आरोप लगाया था।

मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया था कि नरेन्द्र मोदी के गुजरात का मुख्यमंत्री बनने से पहले मोदी जाति ‘अगड़ी जाति’ थी।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन


लेखक के बारे में