तेलंगाना: हैदराबाद में मंदिर में तोड़फोड़ और प्रदर्शन के लिए दो अलग-अलग मामले दर्ज
तेलंगाना: हैदराबाद में मंदिर में तोड़फोड़ और प्रदर्शन के लिए दो अलग-अलग मामले दर्ज
हैदराबाद, 15 जनवरी (भाषा) तेलंगाना के हैदराबाद में एक मंदिर में तोड़फोड़ और उसके बाद प्रदर्शन के दौरान मंदिर को हुए नुकसान के संबंध में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
बुधवार देर रात यहां पुरानापुल इलाके में उस समय थोड़ा तनाव व्याप्त हो गया, जब एक मंदिर में मूर्तियों को खंडित किया गया और एक बैनर को फाड़ने का प्रयास किया गया, जिसके बाद भीड़ वहां जमा हो गई और नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगी।
मंदिर परिसर में बेअदबी के विरोध में प्रदर्शन कर रही भीड़ द्वारा किए गए पथराव में दो पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गए।
प्रदर्शन के दौरान एक दोपहिया वाहन को भी आग लगा दी गई।
इसके बाद भीड़ में से कुछ लोगों ने मंदिर को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाया, हालांकि पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया।
इस घटना के संबंध में कामाठीपुरा थाने में दो मामले दर्ज किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि पहला मामला मंदिर परिसर में अवैध प्रवेश के बाद बेअदबी का दर्ज किया गया है, जबकि दूसरा मामला उग्र प्रदर्शन के दौरान धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने से जुड़ा है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) तफसीर इकबाल ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे असामाजिक तत्वों ने पुरानापुल में अशांति फैलाई।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां जमा लोगों को तितर-बितर किया।
इकबाल ने पत्रकारों को बताया, “स्थिति नियंत्रण में है और शांतिपूर्ण है। हमें कुछ सुराग मिले हैं और हम उन पर काम कर रहे हैं।”
उन्होंने लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारी ने बताया कि आरएएफ कर्मियों समेत अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं और गश्त तेज कर दी गई है, साथ ही पिकेट भी लगाए गए हैं।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इलाके का दौरा किया और पुलिस अधिकारियों से बात की।
भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एन. रामचंद्र राव मंदिर पहुंचे और घटना को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दावा किया कि यह कोई अलग-थलग घटना नहीं बल्कि मंदिरों को नुकसान पहुंचाने की एक चिंताजनक और बार-बार होने वाली घटनाओं का हिस्सा है।
उन्होंने इन हमलों में लिप्त लोगों की पहचान करने के लिए तत्काल, निष्पक्ष जांच और सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
भाषा जितेंद्र पवनेश
पवनेश

Facebook


