तेलंगाना में तेलुगु अभिनेत्री अमानी भाजपा में शामिल हुईं

तेलंगाना में तेलुगु अभिनेत्री अमानी भाजपा में शामिल हुईं

तेलंगाना में तेलुगु अभिनेत्री अमानी भाजपा में शामिल हुईं
Modified Date: December 20, 2025 / 07:09 pm IST
Published Date: December 20, 2025 4:20 pm IST

हैदराबाद, 20 दिसंबर (भाषा) जानीमानी तेलुगु अभिनेत्री अमानी शनिवार को केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई अध्यक्ष एन. रामचंद्र राव की मौजूदगी में यहां भाजपा में शामिल हो गईं।

भाजपा सूत्रों ने बताया कि अमानी के साथ मशहूर मेकअप आर्टिस्ट सोभा लता भी पार्टी में शामिल हुईं।

वर्ष 1990 के दशक की लोकप्रिय अग्रणी अभिनेत्री अमानी ने कमल हासन, नागार्जुन अक्किनेनी, बालकृष्ण और जगपति बाबू सहित शीर्ष अभिनेताओं के साथ फिल्मों में काम किया है। उनकी कुछ उल्लेखनीय फिल्मों में ‘सुबह संकल्पम’, ‘शुभ लगनम’, ‘मिस्टर पेल्लम’, ‘घराना बुल्लोडु’ और ‘हैलो ब्रदर’ शामिल हैं।

 ⁠

फीचर फिल्मों के अलावा वह टेलीविजन धारावाहिकों में भी सक्रिय हैं।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।