मणिपुर: उग्रवादी की गिरफ्तारी की कोशिश के बाद चुराचांदपुर गांव में तनाव
मणिपुर: उग्रवादी की गिरफ्तारी की कोशिश के बाद चुराचांदपुर गांव में तनाव
इम्फाल, 15 जुलाई (भाषा) मणिपुर के कुकी बहुल चुराचांदपुर जिले के एक गांव में सुरक्षा बलों द्वारा एक उग्रवादी को गिरफ्तार करने का प्रयास करने पर वहां स्थिति तनावपूर्ण हो गयी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने सोमवार शाम को मोल्होई गांव से आतंकवादी को गिरफ्तार करने की कोशिश की लेकिन इसकी भनक लगते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने सुरक्षा बलों को गिरफ्तारी से रोक दिया।
अधिकारियों ने बताया कि शाम होते-होते भीड़ बढ़ती गयी और प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर सड़क अवरुद्ध कर दी जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।
उन्होंने बताया कि लगभग छह घंटे तक चली तनातनी के बाद सुरक्षा बल बिना किसी गिरफ्तारी के रात करीब एक बजे गांव से लौट गए।
भाषा मनीषा नरेश
नरेश

Facebook



