आतंकवाद को सख्ती से कुचल दिया जाएगा: जम्मू-कश्मीर डीजीपी

आतंकवाद को सख्ती से कुचल दिया जाएगा: जम्मू-कश्मीर डीजीपी

आतंकवाद को सख्ती से कुचल दिया जाएगा: जम्मू-कश्मीर डीजीपी
Modified Date: September 6, 2023 / 08:23 pm IST
Published Date: September 6, 2023 8:23 pm IST

राजौरी/जम्मू, आठ सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बुधवार को राजौरी और पुंछ में सुरक्षा समीक्षा के बाद कहा कि क्षेत्र में शांति भंग करने की पाकिस्तान की किसी भी नई साजिश को विफल करने के लिए यहां आतंकवादियों के समर्थकों से ‘सख्ती से’ निपटा जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा ग्रिड को मजबूत किया गया है और बड़े पैमाने पर छापेमारी के साथ-साथ क्षेत्र पर नियंत्रण सुनिश्चित किया गया है।

सिंह ने कहा कि क्षेत्र में शांति भंग करने की पाकिस्तान की किसी भी नई साजिश को विफल करने के लिए ‘पाकिस्तान में शरण लिए हुए गद्दारों’ और जम्मू-कश्मीर में उनके समर्थकों के बीच सीमा पार संबंध को खत्म” किया जाएगा।

 ⁠

पुलिस प्रमुख ने राजौरी जिले में पत्रकारों से कहा, “किसी भी परिस्थिति में, हम राजौरी और पुंछ जिलों में आतंकवाद को फिर से अपना बदसूरत सिर उठाने नहीं देंगे। आतंकवाद को सख्ती से कुचल दिया जाएगा और आतंकवाद का समर्थन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।”

भाषा जोहेब माधव

माधव


लेखक के बारे में