अमेरिकी विमानों पर आतंकी हमले का अलर्ट, पाकिस्तानी एयरस्पेस इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत

अमेरिकी विमानों पर आतंकी हमले का अलर्ट, पाकिस्तानी एयरस्पेस इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत

  •  
  • Publish Date - January 3, 2020 / 05:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नई दिल्ली। अमेरिका विमानों को पाकिस्तानी एयरस्पेस इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दी गई है। इसके पीछे आतंकी हमले का खतरा बताया गया है। अमेरिका ने सभी विमानों को चेतावनी जारी करते हुए कहा वह पाकिस्तानी एयरस्पेस में उड़ान भरने से बचें। इस क्षेत्र में जाना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि उड़ानों को आतंकी अपना निशाना बना सकते हैं। अमेरिका ने अपनी सभी कमर्शियल और दूसरी उड़ानों को ये चेतावनी जारी की है।

पढ़ें- बगदाद एयरपोर्ट पर अमेरिका ने दागे रॉकेट, मारा गया ईरानी टॉप कमांडर कासिम

पाकिस्तान में सक्रिय अतिवादी/आतंकी तत्वों की मौजूदगी से अमेरिकी विमानों पर छोटे हथियारों, एयरपोर्ट पर हमले और ऐंटी-एयरक्राफ्ट फायर के जरिए निशाना बनाए जाने का लगातार जोखिम है।

पढ़ें- ऑफिस में फ्लर्ट करने के ये हैं फायदे, जानिए सेहत से जुड़ी बातें

एनएटीएएम अमेरिका की सभी एअरलाइनों और पायलटों के लिए मान्य है। अमेरिकी विनियामक ने अपने एनएटीएएम में कहा है कि पाकिस्तान में हवाईअड्डों पर और विमानों, खासकर जमीन पर, कम ऊंचाई पर उनके उड़ने या फिर उड़ान भरते या उतरते समय हमले का जोखिम है।

पढ़ें- डॉन के सीईओ ने किया मेरा रेप, फिल्म निर्माता का बड़ा आरोप

भिलाई स्टील प्लांट में हादसा