आतंकी बुरहानी वानी एनकाउंटर की बरसी, घाटी में सुरक्षा बल अलर्ट

आतंकी बुरहानी वानी एनकाउंटर की बरसी, घाटी में सुरक्षा बल अलर्ट

आतंकी बुरहानी वानी एनकाउंटर की बरसी, घाटी में सुरक्षा बल अलर्ट
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: July 8, 2017 6:11 am IST

कश्मीर में आतंकी बुरहान वानी की मौत को एक साल होने पर घाटी में खास सतर्कता बरती जा रही है. चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. बावजूद इसके बांदीपुरा में आज तड़के आर्मी पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकियों ने हमला कर दिया. इसमें 3 जवानों के घायल होने की खबर है. घटना बंदीपुरा के हाजिन इलाके की है. हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है. सेना ने आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है. इधर घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर पाकिस्तान ने जम्मू-कश्‍मीर के पुंछ सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया है. LOC पर पाक सेना की ओर से फायरिंग की गई. मृतकों में सेना का एक जवान और उसकी पत्नी शामिल है. ये जवान छुट्टियों में अपने घरवालों से मिलने के लिए आया था. लेकिन पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग का शिकार हो गया. इधर भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया है. बता दें कि आतंकी और अलगाववादी संगठनों की ओर से आतंकवादी बुरहान वानी की बरसी मनाई जा रही है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने पूरी घाटी में सुरक्षा प्रबंध बेहद कड़ी की गई है.


लेखक के बारे में