जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़
श्रीनगर, 24 नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया, “हंदवाड़ा में पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर मुगलपुरा क्रेमहोरा के वन क्षेत्र में आतंकवादियों के एक ठिकाने का पता लगाया और वहां से गोला-बारूद तथा विस्फोटक बरामद किए।”
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जचलदारा पुलिस चौकी के अंतर्गत मुगलपोरा क्रेमहोरा के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया था।
प्रवक्ता ने बताया, “अभियान के दौरान आतंकवादियों के एक ठिकाने का पता चला और वहां से 10 हथगोले सहित भारी मात्रा में विस्फोटक तथा गोला-बारूद बरामद किया गया।”
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप

Facebook



