K. Armstrong Murder Case : BSP नेता की हत्या में शामिल आरोपी एनकाउंटर में ढेर, पुलिस को देना चाहता था चकमा, लेकिन…

BSP नेता की हत्या में शामिल आरोपी एनकाउंटर में ढेर, The accused involved in the murder of BSP leader killed in an encounter

  •  
  • Publish Date - July 14, 2024 / 10:30 AM IST,
    Updated On - July 14, 2024 / 03:13 PM IST

Bilaspur Crime

चेन्नई: K. Armstrong Murder Case बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख के. आर्मस्ट्रांग की हत्या के एक प्रमुख आरोपी ने रविवार को यहां पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और हिरासत से भागने की कोशिश की, जिस दौरान उसे मार गिराया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जब आरोपी के. थिरुवेंगदम को जांच के तहत उत्तरी चेन्नई के एक स्थान पर ले जाया गया, तो उसने एक पुलिसकर्मी पर हमला कर भागने की कोशिश की, जिसके बाद एक पुलिस अधिकारी ने उसपर गोली चलाई।

Read More : ITBP Vacancy 2024: 10वीं पास के लिए हेड कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन, यहां देखें फॉर्म भरने की प्रक्रिया… 

K. Armstrong Murder Case थिरूवेंगदम को बसपा नेता की हत्या में इस्तेमाल किये जाने के बाद छिपाकर रखे गये हथियारों की तलाश करने के लिए वहां ले जाया गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थिरुवेंगदम (30), बसपा नेता आर्मस्ट्रांग की हत्या के मामले में गिरफ्तार किये गए 11 आरोपियों में से एक था और वह एक कुख्यात अपराधी था। यहां की एक अदालत ने कुछ ही दिन पहले सभी आरोपियों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था।

Read More : आज खुलेगा पुरी जगन्नाथ मंदिर का प्राचीन खजाना, विषैले सांप कर रहे रखवाली! तैनात किए गए स्नैक कैचर और मेडिकल टीम 

आर्मस्ट्रांग की यहां पांच जुलाई को एक गिरोह ने हत्या कर दी थी, जिसके बाद विपक्षी दलों ने राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ने का आरोप लगाया था। पुलिस और सरकार ने अपराधियों को सजा दिलाने के लिए कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया था। पुलिस ने 11 जुलाई को पुदुकोट्टई जिले में एक कुख्यात अपराधी को भी मार गिराया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp