भाजपा ने उसके नेताओं की गलत छवि पेश करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर शिकायत दर्ज करायी
भाजपा ने उसके नेताओं की गलत छवि पेश करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर शिकायत दर्ज करायी
बेंगलुरु, तीन सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कर्नाटक में उसके कुछ नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पार्टी ने एक बयान में कहा कि आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट में एक सितंबर को पार्टी के ‘धर्मस्थल चलो’ अभियान के संबंध में भाजपा नेताओं को गलत तरीके से दिखाया गया है।
भाजपा के मुताबिक इस अभियान का उद्देश्य ‘सनातन हिंदू धर्म के विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को उजागर करना और धर्मस्थल मंदिर के साथ एकजुटता व्यक्त करना’ है।
मल्लेश्वरम के विधायक सी एन अश्वथ नारायण के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां उप्परपेट थाने में शिकायत दर्ज करायी।
भाषा
राजकुमार पवनेश
पवनेश

Facebook



