आंध्र प्रदेश की सत्ताधारी टीडीपी के सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी को देर से आने के चलते प्लेन का बोर्डिंग पास नहीं मिला, तो उन्होंने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया. टीडीपी सांसद के इस व्यवहार के बाद इंडिगो एयरलाइंस और एअर इंडिया ने उन पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया. वहीं केंद्रीय विमानन मंत्रालय ने इस मामले पर रिपोर्ट तलब किया है.
बताया जा रहा है, रेड्डी एयरपोर्ट पर 15 मिनट देरी से पहुंचे थे. रेड्डी के पहुंचने से पहले इंडिगो एयरलाइन्स ने काउंटर बंद कर दिया था. काउंटर बंद हो जाने के चलते सांसद को बोर्डिंग पास नहीं मिल पाया. इसी वजह से सांसद आगबबूला हो उठे और एयरलाइन्स के स्टाफ के साथ नोकझोंक और गाली-गलौज करने लगे. इस दौरान सांसद ने काउंटर पर लगा प्रिंटर भी नीचे फेंक दिया.