राजधानी की हवा लगातार 12वें दिन सबसे साफ रही; दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मिली राहत

राजधानी की हवा लगातार 12वें दिन सबसे साफ रही; दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मिली राहत

राजधानी की हवा लगातार 12वें दिन सबसे साफ रही; दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मिली राहत
Modified Date: July 7, 2025 / 10:10 pm IST
Published Date: July 7, 2025 10:10 pm IST

(तस्वीर सहित)

नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सोमवार को लगातार 12वें दिन ‘संतोषजनक’ श्रेणी में रहा, जो इस वर्ष अब तक की सबसे स्वच्छ अवधि है।

दिल्ली में तड़के हुई बारिश के कारण अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया।

 ⁠

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को शाम चार बजे एक्यूआई 85 दर्ज किया गया।

राजधानी में 25 जून को एक्यूआई 134 (मध्यम श्रेणी) दर्ज किया गया था, जो 26 जून को गिरकर 94 (संतोषजनक) पर पहुंच गया और इसके बाद से पिछले 12 दिनों से यह 100 से नीचे ही बना हुआ है।

सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 तथा 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है।

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 1.6 डिग्री अधिक है। वहीं, शाम साढ़े पांच बजे न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दिल्ली में सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 73 प्रतिशत रहा।

राजधानी के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे जलभराव हो गया और व्यस्त समय में यातायात प्रभावित हुआ।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में 12.0 मिमी बारिश हुई।

आईएमडी ने दिल्ली में मंगलवार के लिए भी ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है, जिसमें गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

इसमें कहा गया कि राजधानी में मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

भाषा प्रीति नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में