VS Achuthanandan Health condition: पूर्व मुख्यमंत्री की हालत बेहद नाजुक.. हार्ट अटैक के बाद निजी अस्पताल के ICU में कराया गया है दाखिल
दिग्गज मार्क्सवादी नेता वी एस अच्युतानंदन की हालत गंभीर बनी हुई है: चिकित्सक
VS Achuthanandan's Health condition remains critical || Image- IBC24 News File
- पूर्व मुख्यमंत्री वी.एस. अच्युतानंदन की हालत नाजुक बनी।
- जीवन रक्षक उपकरणों की मदद से इलाज जारी।
- 101 वर्षीय नेता को दिल का दौरा पड़ा था।
VS Achuthanandan’s Health condition remains critical: तिरुवनंतपुरम: पिछले दिनों दिल का दौरा पड़ने के बाद से यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी एस अच्युतानंदन की हालत गंभीर बनी हुई है। चिकित्सकों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। दिग्गज मार्क्सवादी नेता अच्युतानंदन (101 वर्ष) को इस सप्ताह की शुरुआत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था और विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक दल उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रहा है।
Read More: एक्मे सोलर ने आंध्र प्रदेश में 275 मेगावाट/550 मेगावाट घंटे की बीईएसएस परियोजनाएं हासिल कीं
अस्पताल द्वारा बृहस्पतिवार को जारी ताजा मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, डॉक्टर उनके श्वसन, रक्तचाप और गुर्दे के कामकाज को सहारा देने के लिए जीवन रक्षक उपकरणों का उपयोग कर रहे हैं। अच्युतानंदन केरल की राजनीति में एक प्रमुख व्यक्तित्व रहे हैं। वह हाल के वर्षों में उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं और उन्होंने सार्वजनिक जीवन से दूरी बनाए रखी है।
VS Achuthanandan’s Health condition remains critical: उन्होंने 2006 से 2011 तक केरल के मुख्यमंत्री के रूप में सेवाएं दी थीं। वह सात बार विधायक रहे हैं और उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कुल 10 चुनाव लड़े, जिनमें से केवल तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वह 1964 में अविभाजित कम्युनिस्ट पार्टी में विभाजन के बाद मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना करने वाले समूह के अंतिम जीवित सदस्य हैं।
ഹൃദയാഘാതത്തെ തുടര്ന്ന് തിരുവനന്തപുരത്ത് ചികിത്സയില് കഴിയുന്ന മുന് മുഖ്യമന്ത്രി VS അച്യുതാനന്ദന്റെ ആരോഗ്യനില മാറ്റമില്ലാതെ തുടരുകയാണെന്ന് മെഡിക്കല് ബുള്ളറ്റിന്. ഹൃദയ – ശ്വാസകോശ വിദഗ്ധ ഡോക്ടര്മാരുടെ നേതൃത്വത്തില് ചികിത്സ പുരോഗമിക്കുകയാണ്.#AirNewsAlerts, #AirNewsCalicut pic.twitter.com/VnRnkfpseO
— Akashvani News Calicut (@airnews_calicut) June 26, 2025

Facebook



