सत्ता में आने के 100 दिन पूरे होने पर 31 मई को दिल्ली सरकार अपना रिपोर्ट पेश करेगी: रेखा गुप्ता

सत्ता में आने के 100 दिन पूरे होने पर 31 मई को दिल्ली सरकार अपना रिपोर्ट पेश करेगी: रेखा गुप्ता

  •  
  • Publish Date - May 26, 2025 / 04:05 PM IST,
    Updated On - May 26, 2025 / 04:05 PM IST

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार 31 मई को अपने 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी, क्योंकि लोगों को उसके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताना सरकार का कर्तव्य है।

दिल्ली में 25 वर्षों के बाद भाजपा ने सरकार बनाई है और गुप्ता ने 20 फरवरी को रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित एक भव्य समारोह में अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार 100 दिनों के अपने कार्यकाल में लगातार काम कर रही है।

उन्होंने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप सभी ने देखा है कि दिल्ली सरकार 24 घंटे काम करती नजर आ रही है। 30 मई को हमारी सरकार 100 दिन पूरे कर लेगी। हम 31 मई को दिल्ली की जनता के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। हम अपने द्वारा किए गए हर काम का ब्योरा देंगे।’’

गुप्ता ने कहा कि यह जनता ही है, जिसने सुनिश्चित किया कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार बने।

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली की जनता को सूचित करना हमारा कर्तव्य है। हमने अपने 100 दिन के कार्यकाल में जो भी काम किए हैं और जो भी योजनाएं यहां लाई हैं, हम 31 मई को दिल्ली की जनता के सामने उन सभी का विवरण पेश करेंगे।’’

इस साल फरवरी में विधानसभा चुनाव में भाजपा 70 में 48 सीट जीतकर आम आदमी पार्टी के एक दशक पुराने शासन को खत्म करते हुए दिल्ली की सत्ता में आई थी।

भाषा

राजकुमार दिलीप

दिलीप