कोविड अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री, देखकर स्वास्थ्य अधिकारियों के उड़े होश….
कोविड अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री : The Deputy Chief Minister arrived for a surprise inspection of the Kovid Hospital
नोएडा । Covid Hospital Ka Bura Halउत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने बृहस्पतिवार को जनपद गौतमबुद्ध नगर में सेक्टर-39 स्थित कोविड अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। सरकारी केंद्रों पर कोविड-रोधी टीके के अभाव में निशुल्क टीकाकरण बंद होने के संबंध में पाठक ने कहा कि अगले दो दिनों में जिले में टीका उपलब्ध हो जाएगा।
Covid Hospital Ka Bura Hal उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा हुई है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश स्तर पर अलग-अलग जिलों में आपूर्ति के लिए टीके की 10 लाख खुराक प्राप्त की जानी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जिला अस्पताल सेक्टर-39 स्थित इमारत में इसी महीने शुरू हो जाएगा।

Facebook



