नवजात बच्ची के शव को नोच-नोचकर खा रहे थे कुत्ते, कांप उठी देखने वालों की रूह

नवजात बच्ची के शव को नोच-नोचकर खा रहे थे कुत्ते, कांप उठी देखने वालों की रूह

Dead body of unknown newborn girl found under Kunda river bridge

Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: June 22, 2022 8:58 pm IST

भागलपुर: सरकार ने बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओं का नारा दिया है। लेकिन दूसरी ओर यहां बेटी को जन्म देने के बाद मारकर फेक दिया जाता है। ताजा मामला बिहार के भागलपुर से सामने आया है। दअरसल, यहां अनुमंडल अस्पताल के महज कुछ ही दूर गंगा परियोना कार्यालय के पीछे एक नवजात का शव बरामद किया गया है। शव को कुत्ते नोच-नोचकर खा रहे थे। शिशु का एक हाथ पूरा खा गया। वहीं नवजात के पेट में लार लगा हुआ है। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि नवजात को जन्म देने के बाद फेक दिया गया है। जिसे कुत्ता के नखोटने के बाद उसकी मौत हो गई होगी।   >>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

ये भी पढें: जिला अस्पताल के महिला शौचालय में मिला नवजात का शव, प्रशासन में मचा हड़कंप

वहीं कुछ लोगों का कहना है कि युवती बिना शादी के ही बच्चे को जन्म दे दी होगी और बदनामी से बचने के लिए नवजात के शव को फेक दिया होगा। बच्चे के शव मिलने से कई तरह के सवाल उठ रहे है। कुछ लोगों का कहना है कि बच्चे का जन्म घर में ही हुआ होगा। इसलिए शिशु में लार लगा हुआ है। इस पूरे मामले में कई तरह के सवाल उठ रहे है।

 ⁠

ये भी पढें: आकाशीय बिजली गिरने से बाइक सवार एक की मौत, 2 लोग गंभीर रूप से घायल 

हैरानी की बात ये है कि लोग कई तरह के सवाल कर रहे है, लेकिन किसी कि इतनी हिम्मत नहीं हुई कि बच्चे का अंतिम संस्कार ही करा दें। बल्कि कुत्ते से बचाने के लिए उसपर बोरा डाल दिया। अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक अरुण कुमार सि‍ंंह ने बताया कल शाम से हमारे अस्पताल में छह डिलवरी हुई है। आगे उन्होंने बताया कि यदि कोई महिला नवजात शिशु छोड़ कर भाग जाती है या अपने साथ शिशु नहीं ले जाना चाहती हैं तो बाल संरक्षण केंद्र नाथनगर कै सूचित किया जाता है।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।