एक हजार करोड़ में बनेगी महाभारत पर आधारित फिल्म, साउथ के स्टार मोहनलाल फाइनल
एक हजार करोड़ में बनेगी महाभारत पर आधारित फिल्म, साउथ के स्टार मोहनलाल फाइनल
साउथ के सिनेमा में इन दिनों एमटी वासुदेवन की फिल्म की चर्चा है जो उपन्यास रंदमूझम पर आधारित है. रंदमूझम की कहानी भारतीय महाकाव्य महाभारत से प्रेरित है. फिल्म का बजट एक हजार करोड़ रुपये रखा गया है. फिल्म के लिए मोहनलाल फाइनल हो चुके हैं ।

Facebook



