समलैंगिकता स्वीकारने वाली भारत की पहली एथलीट, कहा- इसका सम्मान होना चाहिए
समलैंगिकता स्वीकारने वाली भारत की पहली एथलीट, कहा- इसका सम्मान होना चाहिए
नई दिल्ली। देश की नेशनल धावक दुती चंद अपने जीवनसाथी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। दुती चंद एक महिला के साथ रिलेशनशिप में हैं। 23 साल की दुती का मानना है कि, उन्होंने हमेशा उन लोगों को सपॉर्ट किया है, जो समलैंगिक हैं।
ये भी पढ़ें: 24 घंटे के भीतर सीएम चंद्रबाबू नायडू की इन नेताओं से दो बार हुई मुलाकात, क्या है माजरा?
ओडिशा के चाका गोपालपुर गांव में रहने वाली दुती चंद का कहना है कि, उन्होंने अपने लिए हमसफर खोज लिया है। हालांकि इन दिनों उनका फोकस आगामी वर्ल्ड चैंपियनशिप और ओलंपिक खेलों पर हैं। लिहजा उन्होंने आने वाले दिनों में अपने साथी के साथ सेटल होने की इच्छा जताई है। गौरतलब है कि पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने आईपीसी की धारा 377 को गैरअपराधिक करार दिया है।
ये भी पढ़ें: मताधिकार का प्रयोग करने हजारों किलोमीटर दूर मुंबई से अपने गांव पहुंचे तारक
दुती चंद ने ये भी कहा है कि, ये मेरा निर्णय है। और मैं इस निर्णय के साथ हूं, उन्होंने कहा कि मैं जिसके साथ रहना चाहती हूं। इसका सम्मान होना चाहिए।’ बता दे कि, दुती चंद 100मीटर दौड़ में नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज की हैं। इसके साथ ही उन्होंने एशियाई खेलों में सिल्वर मेडल हासिल किया है।

Facebook



