Sex Racket: छोटे से कमरे में चल रहा था जिस्म का कारोबार, अंदर का नाजारा देख पुलिस के उड़े होश, 10 युवतियों को कराया मुक्त

Sex Racket: छोटे से कमरे में चल रहा था जिस्म का कारोबार, अंदर का नाजारा देख पुलिस के उड़े होश, 10 युवतियों को कराया मुक्त

Sex Racket: छोटे से कमरे में चल रहा था जिस्म का कारोबार, अंदर का नाजारा देख पुलिस के उड़े होश, 10 युवतियों को कराया मुक्त

Sex Racket/ Image: File

Modified Date: October 12, 2025 / 07:27 pm IST
Published Date: October 12, 2025 7:27 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गुजरात में तीन स्पा सेंटरों पर छापेमारी
  • 10 युवतियों को सुरक्षित बचाया गया
  • स्पा संचालकों को गिरफ्तार कर पुलिस ने रैकेट का भंडाफोड़ किया

भावनगर: Sex Racket देश में सेक्स रैकेट का कारोबार तेज से फलफुल रहा है। आए दिन अलग अलग राज्यों से देह व्यापार का खुलासा हो रहा है। पुलिस के लाख कोशिश के बाद भी ये गोरख धंधा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच गुजरात पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन स्पा सेंटरों छापेमार कार्रवाई की है। जिसमें पुलिस ने 10 युवतियों को छुड़ाया गया, जबकि तीनों स्पा के संचालकों को गिरफ्तार किया गया है।

Sex Racket मिली जानाकरी के अनुसार, मामला ईवा सुरभि कॉम्प्लेक्स का है। जहां पिछले लंबे समय से पुलिस को गैरकानूनी गतिविधियां चलने की शिकायत मिल रही थी। इसी बीच पुलिस ने शनिवार रात दबिश दी और एक साथ तीन स्पा सेंटरों पर रेड मारी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो अंदर का मंजर देखकर अफसर भी हैरान रह गए। छोटे-छोटे केबिनों में ग्राहकों के साथ लड़कियों को पाया गया। जबकि बाहर “स्पा एंड थेरेपी” का बोर्ड लटका हुआ था।

पुलिस ने बताया कि इन जगहों पर लंबे समय से गैरकानूनी गतिविधियां चलने की शिकायत मिल रही थी। शनिवार रात अचानक दबिश दी गई, तो सारा रैकेट बेनकाब हो गया। इस कार्रवाई में 10 युवतियों को छुड़ाया गया, जबकि तीनों स्पा के संचालकों को गिरफ्तार किया गया है। नीलमबाग पुलिस, घोघरोड पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की टीमों ने संयुक्त रूप से यह छापेमारी की। ईवा सुरभि मॉल में स्थित अवेदा, ओशन, और आइकॉनिक नामक तीन स्पा सेंटरों में एक साथ रेड की गई। पुलिस को यहां से आपत्तिजनक हालत में कई युवक-युवतियां मिले।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।