Tehsildar Bribe Video Viral : खुलेआम चल रहा रिश्वतखोरी का खेल.. तहसीलदार ने इस काम के लिए मांगे पैसे, हो गया वीडियो वायरल
Tehsildar Bribe Video Viral : खुलेआम चल रहा रिश्वतखोरी का खेल.. तहसीलदार इस काम के लिए मांगे पैसे, हो गया वीडियो वायरल |
Tehsildar Bribe Video Viral | Source : IBC24 UP/Uk
- पीड़ित ने न्याय पाने के लिए तहसीलदार से मदद मांगी, लेकिन उसे न्याय के बदले रिश्वत देने की आवश्यकता पड़ी।
- जमीन विवाद से जुड़े मामले में न्याय के बदले न्यायिक तहसीलदार ने पैसे की डिमांड की थी।
- न्यायिक तहसीलदार ने मामले का निपटारा करने के एवज में 1 लाख रुपये की डिमाडं की थी।
गोंडा। Tehsildar Bribe Video Viral : सोशल मीडिया पर न्यायिक तहसीलदार अनीश सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां अनीश सिंह कार में बैठकर रिश्वत ले रहे हैं। बता दें कि न्यायिक तहसीलदार अनीश सिंह गोंडा के तरबगंज तहसील में पदस्थ हैं। जानकारी के अनुसार ये वीडियो दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। जमीन विवाद से जुड़े मामले में न्याय के बदले न्यायिक तहसीलदार ने पैसे की डिमांड की थी।
जानकारी अनुसार, न्यायिक तहसीलदार अनीश सिंह के समाने जमीन विवाद से जुड़ा एक मामला सामने आया था। दबंगों ने जालसाजी करके फर्जी दस्तावेज तैयार किए और उसकी ज़मीन हड़प ली। पीड़ित ने न्याय पाने के लिए तहसीलदार से मदद मांगी, लेकिन उसे न्याय के बदले रिश्वत देने की आवश्यकता पड़ी। वीडियो में दिखाई दे रही रिश्वत, तीसरी किश्त के रूप में दी जा रही है।
पैसों में मिल रहा न्याय.. रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुए न्यायिक तहसीलदार साहब #UttarPradesh #UPNews @UPGovt @dgpup@CommGonda43 @dmgonda2 pic.twitter.com/IFInbaEm1A
— IBC24 News (@IBC24News) February 9, 2025
No products found.
Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



