लड़की ने प्रेम प्रस्ताव को किया इंकार, सनकी आशिक ने बीच रास्ते पर रोका और कनपटी पर मार दी गोली 

The girl refused the love proposal, the crazy lover stopped her in the middle of the way and shot her on the temple

लड़की ने प्रेम प्रस्ताव को किया इंकार, सनकी आशिक ने बीच रास्ते पर रोका और कनपटी पर मार दी गोली 

Actor Harish Pangan passed away

Modified Date: January 18, 2023 / 11:40 pm IST
Published Date: January 18, 2023 10:42 pm IST

भदोहीः उत्तर प्रदेश के जिले के सुरयावा थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम प्रेम-प्रसंग के कारण कोचिंग से घर लौट रही लड़की को एक युवक ने कथित रूप से गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना के बाद साथ जा रही बहन की सूचना पर वहां पहुंचे परिजन उसे पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Read More : माइक्रोसॉफ्ट से 10 हजार कर्मचारियों का होगा पत्ता कट, सामने आई ये वजह

पुलिस के मुताबिक, कांतीराम पुर गाँव निवासी सुनील बिन्द की पंद्रह साल की बेटी अनुराधा बिन्द अपनी चचेरी बहन निशा बिन्द के साथ कोचिंग से रात करीब आठ बजे लौट रही थी, तभी रास्ते में सुनसान जगह पर पहले से घात लगाकर बैठे ऊंज थाना क्षेत्र के मीनापुर गाँव निवासी अरविन्द विश्वकर्मा (22) ने अचानक अनुराधा की कनपटी पर गोली मार दी। उन्होंने बताया कि गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 ⁠

Read More : दूल्हे के अरमानों पर फिरा पानी, सुहागरात के बाद ही दुल्‍हन ने दिया ऐसा ‘भयानक’ दर्द, सदमें आया पूरा परिवार 

सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया प्रारंभिक जांच में सामने आया है की अनुराधा बिन्द उर्फ़ अन्नू को पास के ही अरविन्द विश्वकर्मा ने बुलाया था, वह एक तरफ़ा उससे प्रेम करता था और अनुराधा ने इससे इंकार कर दिया। इसी वजह से अरविन्द ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी है और फरार हो गया है। उन्होंने बताया पुलिस की टीम उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।