दूल्हे के अरमानों पर फिरा पानी, सुहागरात के बाद ही दुल्‍हन ने दिया ऐसा ‘भयानक’ दर्द, सदमें आया पूरा परिवार

सुहागरात के बाद ही दुल्‍हन ने दिया ऐसा 'भयानक' दर्द : Bride Runs Away after suhagrat, Groom and his Family shocked

  •  
  • Publish Date - January 18, 2023 / 11:15 PM IST,
    Updated On - January 18, 2023 / 11:15 PM IST

भरतपुर। Bride Runs Away after suhagrat शादी के बाद पहली रात हर कपल के लिए खास होता है। यह वह रात होती है जिसमें कपल शादी के बाद एक दूसरे के सबसे करीब आते हैं। शादी की पहली रात नवदंपति प्‍यार में खोया रहता है और नए सपनों को संजोने का जतन करता रहता है। लेकिन, जब दूल्‍हे को इस बात का पता चलता है कि वह जिसकी बांहों को अपना संसार समझ रहा है, वह लुटेरी दुल्‍हन गैंग की सदस्‍य है तो आप उस शख्‍स की मनोदशा के बारे में सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं। ऐसा ही एक मामला भरतपुर जिले के गढ़ी-बाजना क्षेत्र के गांव बैसोड़ा में सामने आया है। नई-नवेली दुल्‍हन शादी के कुछ दिनों बाद ही नकदी और सोने-चांदी के जेवरात लेकर चंपत हो गईं। दुल्‍हन के इस कारनामे से दूल्‍हा जहां सदमे में आ गया, वहीं परिवार में कोहराम मच गया।

Read More : वेडिंग स्टेज पर ही हो गई साली की भंयकर बेइज्जती, जीजा के साथ करने वाली थी ये काम, लेकिन… 

Bride Runs Away after suhagrat मामला जब स्‍थानीय पुलिस के पास पहुंचा तो वे भी हैरान रह गए। उन्‍होंने त्‍वरित कार्रवाई करते हुए इस गिरोह में शामिल 2 लुटेरी दुल्‍हन और एक दलाल को गिरफ्तरा कर लिया। पूछताछ करने पर दलाल ने और भी चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि उसने दोनों को 2-2 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से किराये पर लाया था। मतलब यह हुआ कि गिरोह ने युवतियों को 2000-2000 रुपये प्रतिदिन देकर उनकी शादी करवाता था, फिर दूल्‍हा पक्ष के घर में डाका डालकर वे फरार हो जाती थीं।

Read More : माइक्रोसॉफ्ट से 10 हजार कर्मचारियों का होगा पत्ता कट, सामने आई ये वजह

यूपी से गिरफ्तार हुई थीं आरोपी युवतियां

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ि‍त पक्ष की ओर से मामला दर्ज कराने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम ने एक आरोपी लुटेरी दुल्‍हन को उत्‍तर प्रदेश के फ‍िरोजाबाद से तो दूसरी को मैनपुरी से गिरफ्तार किया था। यहां यह दिलचस्‍प है कि दुल्‍हन को प्रतिदिन के हिसाब से किराये पर लाकर उनसे चोरी की वारदात को अंजाम दिलाया जाता था। ऐसे मामलों में वृद्धि के बाद शादी से पहले अच्‍छी तरह से छानबीन कर लेना काफी जरूरी हो गया है।