Old Age Pension Latest News : इस राज्य की सरकार ने दिया बुजुर्गों के लिए बड़ा तोहफा.. फिर से शुरू कर दी वृद्धा पेंशन योजना, अब हर महीने मिलेंगे इतने रुपए

Old Age Pension Latest News : हर महीने 2000 रुपये और 70 से ऊपर के बुजुर्गों के लिए 2500 रुपये हर महीने पेंशन के रूप में मिलेगी।

Old Age Pension Latest News : इस राज्य की सरकार ने दिया बुजुर्गों के लिए बड़ा तोहफा.. फिर से शुरू कर दी वृद्धा पेंशन योजना, अब हर महीने मिलेंगे इतने रुपए

Old Age Pension Latest News

Modified Date: November 25, 2024 / 02:06 pm IST
Published Date: November 25, 2024 2:06 pm IST

नई दिल्ली। Old Age Pension Latest News : महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव में पूर्ण हो चुके हैं। अब दिल्ली में चुनाव की तैयारियां शुरू होने वाली है। दिल्ली चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने कमर कसना शुरू कर दिया है। ऐसे में आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए एक बड़ी घोषणा कर दी है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों की पेंशन फिर से शुरू कर दी गई है। उन्होंने घोषणा की कि 60 से 69 साल के बुजुर्गों को हर महीने 2000 रुपये और 70 से ऊपर के बुजुर्गों के लिए 2500 रुपये हर महीने पेंशन के रूप में मिलेगी।

read more : T20 lowest Score Ever: शून्य रन पर आउट हुए 7 खिलाड़ी, 1 ने बनाया 4 रन, 7 रनों पर ऑल आउट हो गई पूरी टीम, बनाया अब तक का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

बुजुर्गों की पेंशन फिर से शुरू

Old Age Pension Latest News : दिल्ली के पूर्व सीएम और राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हम दिल्ली के बुजुर्गों के लिए एक अच्छी खबर लाए हैं। 80 हजार बुजुर्ग पेंशन खुल रही हैं। अब कुल पांच लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी। केबिनेट ने इसे पास किया है और दिल्ली सरकार ने इसमें सुधार किया है। बीते 24 घंटे में 10 हजार आवेदन आ चुके हैं। 2015 में सरकार बनने के बाद हमने पेंशन को बढ़ाया है। देश के अंदर सबसे ज्यादा पेंशन दिल्ली के अंदर है।

 ⁠

किसे और कितनी मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन?

1. 60-69 साल के व्यक्ति को हर महीने दो हजार रुपए दिए जाएंगे।

2. 70 साल या इससे ज्यादा के बुजुर्ग को हर महीने ढाई हजार रुपए दिए जाएंगे।

 

पूर्व सीएम ने कहा कि हमारी सरकार आने से पहले दिल्ली में भी बुजुर्गों को एक हजार प्रति माह ही पेंशन थी, हमारी सरकार ने इसे दोगुना किया है। मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि जिन लोगों के बारे में किसी ने नहीं सोचा, इनके बारे में अरविंद केजरीवाल जी ने सोचा। केजरीवाल ने एक लाख लोगों को तीर्थ यात्रा कराई है। भाजपा को यह पसंद नहीं आ रहा था कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों के लिए काम किया जा रहा था। इसलिए अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years