The havoc of Corona is not stopping in the state, more than 2 thousand

प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, आज मिले 2 हजार से ज्यादा मरीज, इस शहर में मिले सबसे ज्यादा नए मामले

corona in maharashtra : महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,015 नए मामले मिले तथा संक्रमण के कारण छह और मरीज़ों की मौत हो गयी।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : July 24, 2022/7:32 pm IST

मुंबई : corona in maharashtra : महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,015 नए मामले मिले तथा संक्रमण के कारण छह और मरीज़ों की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन नए मामलों के साथ ही अब तक संक्रमित हुए मरीज़ों की संख्या बढ़कर 80,34,261 हो गयी है, जबकि मृतकों की कुल संख्या 1,48,062 हो गयी है।

यह भी पढ़े :  ‘छोटी मछली पकड़ में आई है, बडी अभी भी बाकी’, बीजेपी के इस नेता ने राज्य सरकार पर कसा तंज 

corona in maharashtra :  उन्होंने कहा कि रविवार को सामने आए मामले शनिवार के मुकाबले कम हैं, हालांकि मृतकों की संख्या में इजाफा हुआ है। नए मामलों में पुणे में 680, मुंबई में 462, नागपुर में 313, नासिक में 209, कोल्हापुर में 107, अकोला में 85, औरंगाबाद में 81 और लातूर में 78 मामले दर्ज किए गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में तीन, नागपुर में दो और पुणे में एक मरीज़ की मौत हुई है।

यह भी पढ़े : स्मृति इरानी ने इन नेताओं को भेजा लीगल नोटिस, कही ये बड़ी बात

corona in maharashtra :  उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 1,916 मरीज़ ठीक हुए और राज्य में अब तक 78,71,507 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में इस समय कोविड-19 के 14,692 उपचाराधीन मरीज हैं। पुणे में 5,075, मुंबई में 1,817 और नागपुर में 1,476 मरीज़ अपना इलाज करवा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की दर 97.97 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.84 प्रतिशत दर्ज की गयी।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें