'The small fish has been caught, the big one is still there',

‘छोटी मछली पकड़ में आई है, बड़ी अभी भी बाकी’, बीजेपी के इस नेता ने राज्य सरकार पर कसा तंज

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : July 24, 2022/7:48 pm IST

Taunt on the state government : कोलकाता- पश्चिम बंगाल में इस वक्त गर्मागर्मी का माहौल बना हुआ है। ममता सरकार पर कांग्रेस-भाजपा दोनों ही पार्टी आरोपों की बौछार करने में लगी हुई है। ईडी की कार्यवाही के बाद भाजपा के नेता दिलीप घोष ने ममता सरकार का आड़े हाथों लिया है। उन्होनें कहा कि ममना बनर्जी जब से सत्ता में आई है तब से प्रदेश में घोटालों की संख्या लगातार बढ़ गई है। वहीं ममता पर तीखे वार करते हुए कहा कि “अभी तो छोटी मछली पकड़ में आई है बडी मछली का पकड़ में आना अभी तो बाकी है।” वहीं लोकसभा कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कोर्ट की फटकार के बाद ईडी का एक्शन साफ देखा जा रहा है मामले में दोषियों को सजा मिलना भी जरूरी है। शिक्षक घोटाला अभी से नहीं बल्कि बहुत सालों से हो रहा है।〈 >>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

यह भी पढ़ेंः  ‘अधेड़ उम्र के 2 पुरुषों ने मेरी 18 साल की लड़की की इज्जत की धज्जियां उड़ाने का किया दुस्साहस’

शनिवार को कैबिनेट मंत्री की हुई थी गिरफ्तारी

Taunt on the state government : शनिवार को पश्चिम बंगाल कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी हुई है। एक ओर ईडी की कार्यवाही जारी थी तो वही दूसरी ओर भाजपा टीएमसी पर आरोपों का जाल बिक्षाता जा रहा था। वहीं पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद भाजपा की मांग थी कि टीएमसी के नेतृत्व में पूछताछ करनी चाहिए। ईडी की कार्यवाही में कैबिनेट मंत्री अर्पिता के घर 20 करोड रूपये कैश मिले है। वहीं शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषी भी पाई गई है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi

 
Flowers