काली और मोटी बताकर पति ने सुहागरात मनाने से किया इनकार, कहा- उसे तो भाभी ही पसंद है, ससुराल पक्ष पर FIR दर्ज
करावल नगर में एक लड़की के साथ ऐस कुछ हुआ जिससे उसकी जिंदगी ही खराब हो गई। शादी के बाद जब नवविवाहिता ससुराल पहुंची तो पति ने उसे काली और मोटी बताते हुए सुहागरात मनाने से इंकार कर दिया।
नई दिल्ली। करावल नगर में एक लड़की के साथ ऐस कुछ हुआ जिससे उसकी जिंदगी ही खराब हो गई। शादी के बाद जब नवविवाहिता ससुराल पहुंची तो पति ने उसे काली और मोटी बताते हुए सुहागरात मनाने से इंकार कर दिया। इसके बाद भी वह लगातार बहाने बनाकर पत्नी से दूर भागता रहा। पत्नी के तमाम प्रयासों के बाद एक दिन युवक ने साफ कह दिया कि उसे तो भाभी ही पंसद है। इसलिए वह उसे पति का सुख नहीं दे सकता
ये भी पढ़ें: रीट परीक्षा में हुई अनियमितताओं के विरोध में बेरोजगार युवा बृहस्पतिवार को करेंगे प्रदर्शन
आरोप है कि इसके बाद नवविवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। शादी के कुछ समय बाद ही उसे ससुराल से अलग एक ऐसे घर में शिफ्ट कर दिया गया, जहां बिजली पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं थी। पति उसे वहां छोड़कर खुद अपनी भाभी के पास चला जाता था। युवती की शिकायत पर दयालपुर पुलिस ने पति और सास ससुर सहित अन्य लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
ये भी पढ़ें: खालिस्तानी आंदोलन से जुड़े शख्स को हथियार देने के आरोपी पूर्व पुलिस अधिकारी को मिली जमानत
युवती ने जब पति से पूछा कि फिर उसने उससे शादी क्यों की तो युवक ने कहा कि परिवार वालों के दबाव ही वजह से उसे ऐसा करना पड़ा। आरोप है कि दहेज प्रताड़ना के साथ ही सास ने शादी के कुछ दिन बाद ही उससे सारी जूलरी उतरावा ली थी। पति सहित ससुराल के सभी सदस्य दहेज के लिए ताना मारने लगे। पति कहता था उसे तो कार चाहिए थी, लेकिन उसके मायके वालों ने उसे बहुत हल्की बाइक दे दी। पति हमेश उसे अकेला छोड़कर अपनी भाभी के पास चला जाता था।
ये भी पढ़ें: रिलायंस ने अरामको के चेयरमैन को अपने बोर्ड में नियुक्त करने के फैसले का बचाव किया
परेशान होकर युवती ने अपने पिता को इसकी जानकारी दी तो उनसे बेटी की हालत देखी नहीं गई और उसके पिता उसे मायके ले गए। तब से वह मायके में ही है। युवती ने पति सास ससुर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवती की शिकायत पर दहेज प्रताड़ना की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।

Facebook



