देश में तीसरी लहर की दस्तक! 24 घंटों में कोरोना के 27,553 नए मामले, 284 की मौत

The knock of the third wave in the country! 27,553 new cases of corona in 24 hours, 284 deaths

देश में तीसरी लहर की दस्तक! 24 घंटों में कोरोना के 27,553 नए मामले, 284 की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: January 2, 2022 10:54 am IST

नईदिल्ली। भारत में कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली उन राज्यों शामिल हैं जहां लगभग रोज ही कोरोना बम फूट रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 27,553 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं इस दौरान 284 मरीजों की मौत हुई है और 9,249 ठीक हुए हैं। इस तरह देश में अभी कोरोना के 1,22,801 एक्टिव मरीज हैं। इस बीच, कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के केस (Omicron in India) भी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश के 23 राज्यों में अब तक 1525 केस सामने आ चुका हैं।

read more: 10 करोड़ किसानों को नए साल का तोहफा, मोदी सरकार ने खाते में ट्रांसफर किए 20,900 करोड़ रुपए

 ⁠

भारत में ओमिक्रोन के अब तक 1525 के सामने आ चुके हैं। हालांकि इनमें से 560 मरीज ठीक हो चुके हैं। सबसे ज्यादा 460 केस महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं। इसके बाद 351 मरीजों के साथ दिल्ली दूसरे नंबर पर है। गुजरात में 136 मरीज मिले हैं। दिल्ली में 57 मरीज ठीक हो चुके हैं।

read more: Baikunthpur नगरपालिका में BJP ने मारी बाजी | Shivpur Charcha Nagar Palika में Congress की जीत

ध्यान देने वाली बात यह है कि ओमिक्रोन के बीच ही डेल्टा वेरिएंट के मरीज भी बढ़ रहे हैं। ओमिक्रोन और डेल्टा के इस डबल अटैक ने कई राज्य सरकारों की चिंता बढ़ा दी है। खासतौर पर महाराष्ट्र और दिल्ली में एक बार फिर लॉकडाउन जैसे हालात पैदा हो गए हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com