मोबाइल पर आए मैसेज को देखते ही डर गया शख्स, फिर किया ऐसा काम की खाते से उड़ गए लाखों रुपए
देश में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है। सरकार इस पर लगाम लगाना चाहती है लेकिन शायद सरकार के पास भी उतने एडवांस टूल्स नही हैं जितनें कि चोरो के पास होते हैं। आए दिन बैंक और सरकार के विभिन्न विभाग इस बात की जानकारी देते रहते हैं कि सायबर क्राइम से बचिए, एसे किसी भी लिंक पर ना क्लिक ना करें जिसमें बड़े बड़े ऑफर या फिर कोई क्रिटिकल मैसेज हो।
Electricity fraud bill: देश में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है। सरकार इस पर लगाम लगाना चाहती है लेकिन शायद सरकार के पास भी उतने एडवांस टूल्स नही हैं जितनें कि चोरो के पास होते हैं। आए दिन बैंक और सरकार के विभिन्न विभाग इस बात की जानकारी देते रहते हैं कि सायबर क्राइम से बचिए, एसे किसी भी लिंक पर ना क्लिक ना करें जिसमें बड़े बड़े ऑफर या फिर कोई क्रिटिकल मैसेज हो। लेकिन समझते देर तो हो ही जाती है जिसके कारण ऐसा ही एक मामला आया है, महाराष्ट्र के नागपुर शहर से, जहां ऑनलाइन माध्यम से एक शख्स से 1.68 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। व्यक्ति को बिजली बिल का मैसेज भेजा गया जिसमें क्रटिकल शब्द थे, जो क्लिक करते ही बैंक अकाउंट से पैसे कट गए।
साफ लिखी थी ये बात
व्यक्ति ने इसकी जानकारी पुलिस विभाग को दी लेकिन अभी भी पुलिस आरोपी का पता नही लगा पाई है। शिकायत दर्ज कराने वाले पीड़ित व्यक्ति सरकारी कोयला कंपनी में काम करते है। व्यक्ति का नाम राजेशकुमार अवाधिया है, जिनको 29 अगस्त शाम को यह मैसेज आया था, जिसमें साफ लिखा था कि उनके घर का बिजली कनेक्शन कट किया जा रहा है। कनेक्शन कट करनें से पहले बिल जमां करने पर कनेक्शन नही काटा जाएगा। बिजली का बिल ऑनलाइन जमा करने के लिए नीचे क्लिक करें।
पुलिस ने कही ये बात
पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि मैसेज फर्जी था। व्यक्ति को साइबर क्राइम का शिकार बनाया गया है।इसलिए पुलिस ने एफआईआर लिख कर खोज जारी कर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाप भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत धोखाधड़ी और अन्य अपराधों में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Facebook



