उत्तर प्रदेश : गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने वाले दोषी को फांसी की सजा सुनाई गई है।
नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र (Budget Session 2023) से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल के साथ कई विपक्षी नेता शामिल हुए। केंद्रीय मंत्रियों के अलावा कई विपक्षी दल के नेताओं ने भी इसमें भाग लिया। यह बैठक हर संसद सत्र से पहले आयोजित की जाती है। केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि इस सत्र में कुल 27 बैठक होनी है।
दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने संसद के बजट सत्र से पहले तैयारियों का जायज़ा लिया।
दिल्ली और पंजाब समेत उत्तर भारत में आज बारिश के आसार, आईएमडी ने जताई संभावना
दिल्ली : IMD वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया की पश्चिमी विक्षोभ के चलते कल बारिश हुई। पंजाब, हरियाणा, यूपी, दिल्ली में आज भी बारिश होगी। आने वाले दिनों में शीतलहर की कोई उम्मीद नहीं है, 2-3 दिनों तक तापमान में कमी आ सकती है उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी।
शिरोमणी अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर बादल ने केंद्र को याद दिलाया एमएसपी का वादा
दिल्ली : सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा की SYL पर फिर से चर्चा होनी चाहिए। पंजाब CM के बॉस ने कहा है कि पंजाब का पानी दूसरे राज्यों में जाना है क्योंकि उन्हें दूसरे राज्यों से चुनाव लड़ना है… PM एक नई कमेटी बनाकर MSP को क़ानूनी अधिकार बनाने का वादा पूरा करें।
करौली बाबा ने कहा ‘अपने कर्मों की सजा भुगत रहे…
12 mins agoराजस्थान के श्रीगंगानगर में हुई ओलावृष्टि
32 mins ago