कट्टरपंथी समूह ने वसूली के प्रयास में किसान पर हमला किया

कट्टरपंथी समूह ने वसूली के प्रयास में किसान पर हमला किया

कट्टरपंथी समूह ने वसूली के प्रयास में किसान पर हमला किया
Modified Date: January 2, 2026 / 07:41 pm IST
Published Date: January 2, 2026 7:41 pm IST

मंगलुरु (कर्नाटक), दो जनवरी (भाषा) दक्षिण कन्नड़ जिले में एक कट्टरपंथी समूह के सदस्यों द्वारा एक किसान से कथित तौर पर जबरन वसूली करने और उसपर हमला किये जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि मुल्की में बृहस्पतिवार शाम आरोपी केलागिमाने में किसान शम्सू साहेब के परिसर में घुस गये तथा उन्होंने कथित वसूली के नाम पर पैसे मांगे।

पुलिस ने आरोपियों की पहचान श्यामसुंदर शेट्टी, अक्षय पुजारी और सुविन के रूप में की है।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि जब शम्सू के बेटे शहाबुद्दीन ने इस मांग पर सवाल किया तो बहस शुरु हो गई जिसने हिंसा का रूप धारण कर लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने यहां पत्रकारों को बताया कि इन आरोपियों ने सबसे पहले दिन में इस परिवार के पशु बाड़े का फोटो खींचा और वीडियो बनाया।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाड़े में स्थानीय कंबाला खेल प्रतियोगिता में पुरस्कृत भैंसों को रखा गया था। बाद में आरोपी एक वाहन में आए तथा शहाबुद्दीन और उसके पिता से झगड़ा किया।

पुलिस में की गई शिकायत के मुताबिक, श्यामसुंदर शेट्टी ने शहाबुद्दीन को मारा, जबकि अक्षय पुजारी ने उसे धकेलने का प्रयास किया और पैसे की मांग करता रहा। जब शहाबुद्दीन इस घटना का वीडियो बनाने लगा, तो सुविन ने उसे जान से मारने की धमकी दी और उसे लोहे की रॉड से मारा।

स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप करने पर आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस ने बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

भाषा सं राजेंद्र

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में