पुलिस हिरासत से फरार हुए तस्कर को एक खेत से पकड़ा गया

पुलिस हिरासत से फरार हुए तस्कर को एक खेत से पकड़ा गया

पुलिस हिरासत से फरार हुए तस्कर को एक खेत से पकड़ा गया
Modified Date: February 28, 2025 / 12:39 am IST
Published Date: February 28, 2025 12:39 am IST

जयपुर, 27 फरवरी (भाषा) बीकानेर जिले में एक निजी कार में थाने ले जाने के दौरान पुलिस हिरासत से फरार हुए मादक पदार्थ के तस्कर को पुलिस ने एक खेत से पकड़ लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

आरोपी तस्कर पुलिस हिरासत से उस समय फरार हो गया था जब पुलिस उसे थाने लेकर जा रही थी।

पुलिस ने बताया कि बाद में उसे एक खेत से पकड़ा गया। बीकानेर पुलिस अधीक्षक कविंद्र सागर ने कहा कि मामले के जांच के आदेश दे दिए गए हैं और लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 ⁠

उन्होंने कहा कि आरोपी गुरजंट सिंह को बुधवार को पकड़ा गया था और उसे महाजन थाने के थानाधिकारी और दो कांस्टेबल एक निजी कार में थाने ले जा रहे थे। इस बीच, पुलिस टीम एक अन्य आरोपी की तलाशी लेने के लिए एक जगह रुकी, जिस दौरान गुरजंट सिंह वाहन को भगा ले गया।

उन्होंने बताया कि बाद में कार का पता लगाया गया और आरोपी को पकड़ लिया गया। वह एक खेत में छिपा हुआ था।

भाषा कुंज शोभना

शोभना


लेखक के बारे में