निपाह का मामला सामने आने के बाद से ही राज्य हरकत में आ गया था: विजयन

निपाह का मामला सामने आने के बाद से ही राज्य हरकत में आ गया था: विजयन

  •  
  • Publish Date - September 7, 2021 / 11:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

Total Nipah Cases in India

तिरुवनंतपुरम, सात सितंबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने मंगलवार को कहा कि कोविड महामारी से निपटने के बीच जैसे ही राज्य में निपाह के पहले मामले की पहचान हुई, सरकार ने तत्काल इसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जिसके तहत समितियां गठित करने और कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करने सहित सभी आवश्यक कदम उठाए गए। साथ ही कहा कि घातक वायरस से लड़ने के लिए संपर्कों का गहनता से पता लगाया जा रहा है।

मीडिया से उन्होंने कहा कि निपाह के प्रसार की रोकथाम के लिए सरकार ने तुरंत ​​नमूना परीक्षण, निगरानी, परिणाम प्रबंधन, संपर्कों का पता लगाने और डेटा विश्लेषण की निगरानी आदि के लिए 16 समितियों का गठन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में संपर्क में आए लोगों की सूची में 257 लोग हैं और इनमें से 141 स्वास्थ्यकर्मी हैं जिनमें से किसी में भी कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं।

भाषा शफीक नरेश

नरेश