‘हिंदायन साइकिल दौड़’ के जयपुर चैप्टर के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया |

‘हिंदायन साइकिल दौड़’ के जयपुर चैप्टर के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

‘हिंदायन साइकिल दौड़’ के जयपुर चैप्टर के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

:   Modified Date:  February 11, 2024 / 08:25 PM IST, Published Date : February 11, 2024/8:25 pm IST

जयपुर, 11 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के निरीक्षक विजय ने ‘हिंदायन साइकिल यात्रा एवं दौड़-2024’ के जयपुर चैप्टर के दल को हरी झंडी दिखाकर शनिवार को रवाना किया।

इसका उद्देश्य सशस्त्र बलों में करियर को बढ़ावा देना है।

इस दल को जयपुर के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

साइकिल दौड़ का उद्देश्य भारत के नागरिकों के बीच अच्छे स्वास्थ्य और बेहतर मानसिक मजबूती के लिए साइकिल चलाने की संस्कृति को बढ़ावा देना भी है।

‘हिंदायन साइकिल यात्रा एवं दौड़’ का दूसरा संस्करण 10 फरवरी को दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से शुरू हुआ और 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी की जयंती पर महाराष्ट्र के पुणे में समाप्त होगा।

एक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘इस वर्ष का विषय एक भारत, श्रेष्ठ भारत है।’’

इस आयोजन में कुल 35 साइकिल चालकों ने भाग लिया। एनडीआरएफ के 25 साइकिल चालकों के एक समूह का नेतृत्व निरीक्षक विजय सिंह ने किया और प्रादेशिक सेना के 10 साइकिल चालकों के एक दल का नेतृत्व मेजर मनदीप सिंह ने किया।

पांच महाद्वीप के 35 देशों की यात्रा करते हुए दुनियाभर का चक्कर लगाने वाले पहले भारतीय विष्णुदास चापके ने एक बयान में कहा, ‘‘ साइकिल चलाने की संस्कृति को बढ़ावा देने और साइकिल चलाने वाले दलों को अभ्यास के लिए एक मंच देने के खातिर हमने हिंदायन साइकिल यात्रा एवं दौड़ का आयोजन किया है।’’

भाषा कुंज खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)