पत्नी का सिर मुंडवाया, मुंह में ठूंसा कपड़ा फिर पेड़ से बांधकर की पिटाई, वहशी पति ने लांधी बेरहमी की हद

पत्नी का सिर मुंडवाया, मुंह में ठूंसा कपड़ा फिर पेड़ से बांधकर की पिटाई, वहशी पति ने लांधी बेरहमी की हद

पत्नी का सिर मुंडवाया, मुंह में ठूंसा कपड़ा फिर पेड़ से बांधकर की पिटाई, वहशी पति ने लांधी बेरहमी की हद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: July 15, 2021 12:24 pm IST

बहराइच (उत्तर प्रदेश)। बहराइच जिले के मटेरा क्षेत्र में कथित रूप से दहेज न मिलने पर एक व्यक्ति ने बेरहमी की पराकाष्ठा पार करते हुए अपनी पत्नी का सिर मुंड़वाया और पेड़ से बांधकर उसकी बुरी तरह पिटाई की। इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें-  छत्तीसगढ़ : रविवार को साप्ताहिक लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू किया गया शिथिल, 

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बताया कि नेपाल के कोहलपुर की मूल निवासी बसीरुल ने अपने पति सिरताज पर दहेज में एक लाख रु और मोटरसाइकिल की मांग पूरी नहीं होने पर बुधवार को उसका सिर मुंडवाने और मुंह में कपड़ा ठूंस कर पेड़ से बांधने और पिटाई करने का आरोप लगाया है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- जल्दी घर जाकर बच्चे पैदा कर सके कर्मचारी, इसलिए कंपनियों ने लिया अह…

उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी पति सिरताज और उसकी मां नसीरुल के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। सिरताज को को गिरफ्तार कर लिया गया।


लेखक के बारे में