दूसरे शख्स के साथ रंगरलिया मनाती रही महिला, उसी की हत्या के जुर्म में 7 साल से सजा काटता रहा बेगुनाह पति

rajsthan crime news: राजस्थान के दौसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां यूपी पुलिस की गलती से दो व्यक्ति कई सालों तक सलाखों के पीछे रह चुके हैं। यूपी की वृंदावन पुलिस ने दौसा के जिन 2 लोगों को एक महिला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भिजवाया था।

दूसरे शख्स के साथ रंगरलिया मनाती रही महिला, उसी की हत्या के जुर्म में 7 साल से सजा काटता रहा बेगुनाह पति

rajsthan crime news

Modified Date: December 11, 2022 / 12:51 pm IST
Published Date: December 11, 2022 12:49 pm IST

rajsthan crime news: दौसा। राजस्थान के दौसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां यूपी पुलिस की गलती से दो व्यक्ति कई सालों तक सलाखों के पीछे रह चुके हैं। यूपी की वृंदावन पुलिस ने दौसा के जिन 2 लोगों को एक महिला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भिजवाया था। वही महिला अपने दूसरे पति के साथ मौज करते मिली है। इस महिला की वजह से दौसा के रसीदपुर के रहने वाले सोनू सैनी और उदयपुर के रहने वाले गोपाल सैनी की जिंदगी खराब हो गई। यूपी पुलिस ने इन दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करके खूब सुर्खियां बटोरी और 15 हजार रुपए का इनाम लिया।

ये भी पढ़ें: हेंडरसन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख का पद छोड़ने का फैसला किया, बेयर्ड होंगे अगले अध्यक्ष

मिली जानकारी के अनुसा पिछले 7 सालों से हत्या के आरोप का दंश झेल रहे इन पीड़ितों ने अब तक लाखों रुपए केस मुकदमे में खर्च कर दिए। दौसा पुलिस जब सोनू सैनी और गोपाल सैनी जेल से जमानत पर बाहर आए तो दोनों दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी थानाधिकारी अतीत बड़ासरा के पास पहुंचे । यहां उन्होंने कहा कि हमने कोई हत्या नहीं की है और संभावना है कि जिस आरती की हत्या का आरोप लगा है वह जिंदा है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: यौन शोषण के बाद गर्भवती हुई 14 साल की नाबालिग, ​हितैषी बनकर परिचित ही करता रहा दुष्कर्म

rajsthan crime news: दोनों पीड़ितों की निशानदेही पर जब पुलिस ने महिला को तलाशा तो वह बैजूपारा थाना क्षेत्र के विशाला गांव में वो अपने दूसरे पति भगवान सिंह रेबारी के साथ मिली। इसके बाद दौसा पुलिस ने वृंदावन थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद दौसा पहुंची। यूपी पुलिस भी महिला को जिंदा देख हैरान रह गई और दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। महिला के माता-पिता को बुलाया गया तो यह कन्फर्म हो गया कि जिस आरती नामक महिला की हत्या का मुकदमा वृंदावन थाने में दर्ज हुआ था वह झूठा था और महिला जिंदा है।

2015 में लापता हुई थी आरती

अब यूपी पुलिस महिला आरती को लेकर वृंदावन के लिए रवाना हो गई । वहां न्यायालय में बयान कराए जाएंगे। दौसा के मेहंदीपुर बालाजी थाना अधिकारी अजीत बड़हरा ने बताया कि 2015 में आरती लापता हुई थी। इसके बाद वृंदावन के नगला झींगा नहर में एक महिला का शव मिला था । शव की शिनाख्त नहीं हुई तो पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया लेकिन कुछ दिन बाद आरती का पिता वृंदावन पहुंचा। नहर में मिले शव की शिनाख्त उसने अपनी बेटी आरती के रूप में की। इस पूरे मामले में दौसा के रहने वाले सोनू और गोपाल सिंह पर हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया गया।

आरती ने सोनू सैनी से की थी कोर्ट मैरिज

दरअसल, आरती भी यूपी क्षेत्र की रहने वाली है। वह मेहंदीपुर बालाजी में वर्ष 2015 में आई थी, जिसके बाद उसने सोनू सैनी से कोर्ट मैरिज की थी। ऐसे में आरती के पिता ने आरती के पति और उसके दोस्त के खिलाफ की हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया। इधर पुलिस ने दोनों पीड़ितों को आरती की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। वही आरती अपने दूसरे पति भगवान सिंह रेबारी के साथ विशाला गांव में कई सालों से रह रही थी। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर वृंदावन पुलिस ने हत्या के मामले की जांच सही तरीके से क्यों नहीं की। क्यों दो बेगुनाहों को गिरफ्तार करके लंबे समय तक जेल की सलाखों के पीछे रहना पड़ा।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com