The youth and his parents committed suicide after his wife alleged

पत्नी ने लगाया ऐसा गंभीर आरोप कि पति ने मां-बाप के साथ कर ली खुदकुशी, जानिए क्या है मामला?

पत्नी ने लगाया ऐसा गंभीर आरोप कि पति ने मां-बाप के साथ कर ली खुदकुशी! The youth and his parents committed suicide after his wife alleged

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : September 30, 2021/10:22 pm IST

सोनीपत: शहर की महावीर कालोनी में बहू द्वारा पुलिस में दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद एक परिवार के तीन सदस्यों ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली। उनके रिश्तेदार अनिल ने बताया कि उनके भाई दिनेश के बेटे अंकित का अपनी पत्नी के साथ काफी समय से मनमुटाव चल रहा था और हालात इतने बिगड़ गए की कई बार दोनों पति पत्नी में समझौता करवाने के बाद भी उनके बीच झगड़ा नहीं रुका।

Read More: छत्तीसगढ़ खेल अलंकरण पुरस्कार 2019-20 एवं 2020-21 के लिए चयनीत खिलाड़ियों की अंतरिम सूची जारी

अनिल ने कहा कि अंकित और उसके पिता दिनेश तथा उसकी मां बृजेश के खिलाफ बुधवार को बहू डॉली ने थाने में दहेज उत्पीडऩ की शिकायत की थी और तीनों को थाने में बुला कर पूछताछ की गयी थी। अनिल ने आरोप लगाया कि अंकित और परिवार को कथित रूप से बेइज्जत किया गया और पूरे परिवार को इतना मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया कि तीनों ने आज सुबह कथित रूप से जहर खा लिया।

Read More: बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, यहां लग रहा है रोजगार मेला, 462 पदों पर होगी भर्ती

पुलिस के जांच अधिकारी चाँद सिंह ने बताया कि डॉली ने अंकित, उसके पिता दिनेश और मां ब्रिजेश के खिलाफ बुधवार को थाने में दहेज उत्पीडऩ की शिकायत की थी। सिंह के अनुसार डॉली ने उन पर उसे प्रताडि़त करने का आरोप लगाया था जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को ही जांच-पड़ताल के लिए तीनों को थाने में बुलाया था। इस दौरान डॉली के भाई और अन्य परिजन भी मौजूद थे।

Read More: पति-पत्नी और बहू ने एक साथ दिलाई परीक्षा, 70 साल के बुजुर्ग ने भी हल किया पर्चा, महापरीक्षा अभियान में शामिल हुए 2 लाख से अधिक शिक्षार्थी 

चाँद सिंह ने बताया कि दिनेश के भाई अनिल की शिकायत पर अंकित की पत्नी डॉली, उसकी मां मधु, उसके पिता सुरेश, उसके भाई सचिन एवं अमित सहित एक अन्य व्यक्ति राजू पर भादंसं की विभिन्न धाराओं सहित मामला दर्ज किया गया है।

Read More: राज्य के सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में होगा राजीव युवा मितान क्लब का गठन, रचनात्मक कार्याें के लिए हर साल मिलेगा एक लाख रूपए का अनुदान