इस मेले में एलर्ट एस. जीएस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर, मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्युशन कोरबा, मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड कोरबा, ऑनलाइन गुरूकुल, बंधन बैंक, श्वेता मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल रजगामार, बजाज एलाइंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एचडीएफसी बैंक, कृष्णा हॉस्पिटल, आदित्य बिड़ला सनलाइफ इंश्योरेंस, गीता देवी मेमोरियल हॉस्पिटल और अंजना फर्नीचर्स कोरबा द्वारा आवश्यकतानुसार पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

read more : राज्य के सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में होगा राजीव युवा मितान क्लब का गठन, रचनात्मक कार्याें के लिए हर साल मिलेगा एक लाख रूपए का अनुदान

इस रोजगार मेले में कक्षा आठवीं पास से लेकर स्नातक, स्नातकोत्तर और एमबीबीएस, बीएएमएस डिग्रीधारी भी शामिल हो सकते हैं  इस मेले से चयनित अभ्यर्थियों को औसतन आठ हजार रूपए से लेकर 12 हजार रूपए तक वेतन मिल सकेगा।

read more : राजधानी रायपुर और दुर्ग में सक्रिय हुआ बावरिया गैंग, 20 दिनों में 7 चेन स्नेचिंग की वारदात को दिया अंजाम

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि के. एन. कॉलेज में एक अक्टूबर को होने वाले इस रोजगार मेले में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, सिक्योरिटी सुपरवाईजर, सिक्योरिटी गार्ड, फर्नीचर कारपेंटर, असिस्टेंट प्रोफेसर, करियर एडवाईजर, फील्ड ऑफिसर, ऑफिस बॉय, बैंक ऑफिसर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, आरएमओ, अकाउंटेंट, रिसेप्शनिस्ट, बिलिंग एक्जीक्यूटिव, फार्मेसिस्ट, नर्सिंग स्टाफ, आईसीयू स्टाफ, एनआईसीयू स्टाफ, हॉस्पिटल हाउस कीपिंग, स्वीपर, ओटी टेक्निशियन, लैब टेक्निशियन, वार्ड बॉय, वार्ड गर्ल, ओपीडी अटेंडेंट, केंटिन कुक एवं वर्कर, डेटा एंट्री ऑपरेटर, एक्स रे टेक्निशियन, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, डायलिसिस टेक्निशियन जैसे पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 11 बजे के.एन. कॉलेज में उपस्थित होकर अपनी योग्यतानुसार रोजगार के लिए मेले में शामिल हो सकते हैं।