Rahul Gandhi on BJP-RSS : UGC के नए ड्राफ्ट के जरिए आरक्षण को खत्म करने की हो रही साजिश, राहुल गांधी ने BJP-RSS पर बोला हमला..
Rahul Gandhi on BJP-RSS: BJP-RSS अब ऐसे उच्च शिक्षा संस्थानों में से वंचित वर्ग के हिस्से की नौकरियां छीनना चाहती है।
Rahul Gandhi On Naxal Attack
Rahul Gandhi on BJP-RSS : नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ ने सोमवार को किशनगंज के रास्ते बिहार में प्रवेश किया। किशनगंज में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने BJP-RSS पर निशाना साधा, लेकिन नीतीश कुमार पर कुछ नहीं बोले। हालांकि राहुल गांधी ने ओबीसी और जाति जनगणना का मुद्दा जरूर उठाया। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए UGC का मुद्दा भी छेड़ दिया है।
read more : #NindakNiyre: धर्मांतरण पर इतने मुखर क्यों हो रहे हैं विष्णुदेव साय
Rahul Gandhi on BJP-RSS : राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, UGC के नए ड्राफ्ट में उच्च शिक्षा संस्थानों में SC, ST और OBC वर्ग को मिलने वाले आरक्षण को ख़त्म करने की साजिश हो रही है। आज 45 केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में लगभग 7,000 आरक्षित पदों में से 3,000 रिक्त हैं, और जिनमें सिर्फ 7.1% दलित, 1.6% आदिवासी और 4.5% पिछड़े वर्ग के Professor हैं। आरक्षण की समीक्षा तक की बात कर चुकी BJP-RSS अब ऐसे उच्च शिक्षा संस्थानों में से वंचित वर्ग के हिस्से की नौकरियां छीनना चाहती है।
राहुल गांधी ने आगे लिखा कि, यह सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष करने वाले नायकों के सपनों की हत्या और वंचित वर्गों की भागीदारी ख़त्म करने का प्रयास है। यही ‘सांकेतिक राजनीति’ और ‘वास्तविक न्याय’ के बीच का फर्क है और यही है भाजपा का चरित्र। कांग्रेस ये कभी होने नहीं देगी – हम सामाजिक न्याय के लिए लड़ते रहेंगे और इन रिक्त पदों की पूर्ति आरक्षित वर्गों के योग्य उम्मीदवारों से ही कराएंगे।
UGC के नए ड्राफ्ट में उच्च शिक्षा संस्थानों में SC, ST और OBC वर्ग को मिलने वाले आरक्षण को ख़त्म करने की साजिश हो रही है।
आज 45 केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में लगभग 7,000 आरक्षित पदों में से 3,000 रिक्त हैं, और जिनमें सिर्फ 7.1% दलित, 1.6% आदिवासी और 4.5% पिछड़े वर्ग के Professor…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 29, 2024

Facebook



