मोदी सरकार में सहकारी संघवाद नहीं, बल्कि टकराव वाला संघवाद है: कांग्रेस |

मोदी सरकार में सहकारी संघवाद नहीं, बल्कि टकराव वाला संघवाद है: कांग्रेस

मोदी सरकार में सहकारी संघवाद नहीं, बल्कि टकराव वाला संघवाद है: कांग्रेस

:   Modified Date:  March 31, 2024 / 06:14 PM IST, Published Date : March 31, 2024/6:14 pm IST

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में सहकारी संघवाद नहीं, बल्कि टकराव वाला संघवाद है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने मई, 2014 में अपने कार्यकाल की शुरुआत सहकारी संघवाद के बारे में बड़ी-बड़ी बातें करके की थी। लेकिन हकीकत में उन्होंने जो किया है, वह टकराव वाला संघवाद है। ’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘सहकारी संघवाद सहमति पर आधारित होता है, जिसके प्रति प्रधानमंत्री ने अनिच्छा और अक्षमता दिखाया है। इसके विपरीत, टकराव वाला संघवाद संघर्ष और विभाजन पैदा करने के उद्देश्य से प्रेरित होता है, जिसमें प्रधानमंत्री को महारत हासिल है।’’

रमेश के अनुसार, हर बार जब राज्यों को करों का संवैधानिक हिस्सा या उनका वैध अधिकार मिलता है, तो प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री ऐसा दिखाते हैं जैसे कि वे राज्यों पर कोई बड़ा उपकार कर रहे हों।

उन्होंने दावा किया कि कई राज्यों में विपक्ष की सरकारों को गिराया गया है।

रमेश ने कहा, ‘‘मोदी सरकार रिमोट-कंट्रोल वाले राज्यपालों के माध्यम से राज्यों के कामकाज में हस्तक्षेप करने के लिए लगातार नए-नए तरीके निकाल रही है।’’

उन्होंने दावा किया कि इस सरकार में राज्यों की सहकारी समितियों के अधिकारों को नष्ट किया गया है।

रमेश के मुताबिक केंद्रीकृत शिक्षा नीति लाई गई है तथा शिक्षा में मोदी सरकार के हस्तक्षेप के कारण राज्यों की अपनी शिक्षा प्रणालियों को चलाने की शक्ति छिन जाती है।

भाषा हक हक धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)