ट्रेनों में बुजुर्गों को अभी नहीं मिलेगी छूट, देना होगा पूरा किराया, रेल मंत्री ने संसद में कही ये बात
ट्रेनों में बुजुर्गों को अभी नहीं मिलेगी छूट, देना होगा पूरा किराया । There is no exemption for the elderly in trains
no exemption for the elderly in trains : नई दिल्लीः वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए पर मिलने वाली छूट को रेल मंत्रालय अभी बहाल नहीं करेगी। यानी वरिष्ठ नागरिकों को किराए पर अभी छूट नहीं मिलेगी। यह जानकारी केंद्रीय रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी। दरअसल, मार्च 2020 से पहले वरिष्ठ नागरिकों के मामले में, सभी वर्गों में रेलवे से यात्रा करने के लिए महिला यात्रियों को 50% और पुरुष यात्रियों को 40% की छूट दी जाती थी। कोरोना काल के दौरान रेलवे ने इसे बंद कर दिया था।
शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा है कि COVID महामारी और प्रोटोकॉल के मद्देनजर, रियायत कुछ यात्रियों के सभी वर्गों के किराए में अभी तक फिर से शुरू नहीं किया जाएगा। रेल मंत्री ने कहा कि महामारी COVID प्रोटोकॉल के कारण, चार श्रेणियों के दिव्यांगजनों और 11 श्रेणियों के रोगियों और छात्रों को छोड़कर सभी श्रेणियों के लिए रेलवे की रियायती टिकट सुविधा वापस ले ली गई है।

Facebook



