मासिक धर्म अवकाश पर राष्ट्रीय नीति बननी चाहिए: चंद्रशेखर
मासिक धर्म अवकाश पर राष्ट्रीय नीति बननी चाहिए: चंद्रशेखर
नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के सांसद चंद्रशेखर ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में कहा कि मासिक धर्म अवकाश को लेकर राष्ट्रीय नीति बननी चाहिए और इसके तहत असंगठित क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं को शामिल किया जाना चाहिए।
उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मांग उठाई।
चंद्रशेखर ने कहा कि मासिक धर्म अवकाश को लेकर कोई राष्ट्रीय नीति नहीं है, जबकि कई देशों में ऐसी नीति मौजूद है।
उनका कहना था, ‘‘सरकार से आग्रह है कि मासिक धर्म अवकाश पर राष्ट्रीय नीति तैयार हो और असंगठित क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं को इसमें शामिल किया जाए।’’
भाषा हक हक वैभव
वैभव

Facebook



