Delhi Election 2025 : वोटिंग से पहले मच गया हड़कंप.. पंजाब भवन के पास मिली संदिग्ध कार, अंदर भरा पड़ा था कैश और शराब की बोतलें

Delhi Election 2025 : वोटिंग से पहले मच गया हड़कंप.. पंजाब भवन के पास मिली संदिग्ध कार, अंदर भरा पड़ा था कैश और शराब की बोतलें |

Delhi Election 2025 : वोटिंग से पहले मच गया हड़कंप.. पंजाब भवन के पास मिली संदिग्ध कार, अंदर भरा पड़ा था कैश और शराब की बोतलें

Delhi Election 2025 | Source : ANI

Modified Date: January 30, 2025 / 09:14 am IST
Published Date: January 30, 2025 9:14 am IST

नई दिल्ली। Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जमकर प्रचार प्रसार हो रहा है तो वहीं पुलिस भी चप्पे चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं दिल्ली पुलिस ने बुधवार को नई दिल्ली जिले में पंजाब भवन के पास कई शराब की बोतलें, नकदी और आम आदमी पार्टी (आप) के पंपलेट वाली एक कार जब्त की है। तिलक मार्ग थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पैसा लाने के बारे में एलजी को पत्र लिखा था आज वह दावा साबित हो गया है। पुलिस को पंजाब भवन में छापा मारना चाहिए। पता लगाना चाहिए कि वे पंजाब भवन के कमरों में क्या छिपा रहे हैं?

read more : Mahakumbh Stampede Latest Update Today : भगदड़ के बाद अलर्ट मोड पर योगी सरकार.. तीन सदस्यीय जांच कमेटी का हुआ गठन, आज महाकुंभ जाएंगे DGP.. 

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बयान

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा कहते हैं, “पंजाब सरकार की गाड़ी का मतलब आम आदमी पार्टी की गाड़ी है। इसके अंदर आम आदमी पार्टी की प्रचार सामग्री और 10 लाख रुपए छिपाए गए थे। पहले शराब और अब पैसा, इसलिए अरविंद केजरीवाल दिल्ली चुनाव हार रहे हैं, इसलिए अब शराब और पैसे पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। वह पहले से ही शराब के कारोबारी थे, लेकिन ‘शीश महल’ का पैसा अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किया जा रहा है… हमने आज अपील की है कि पंजाब और दिल्ली की सभी सीमाओं पर सख्त जांच और तलाशी की जानी चाहिए क्योंकि पंजाब सरकार और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सरकारी वाहनों में शराब और पैसे की तस्करी कर रही है।”

 ⁠

पंजाब डीआईपीआर ने जारी किया बयान

पंजाब डीआईपीआर ने पंजाब भवन के पास कोपरनिकस मार्ग पर खड़े पंजाब रजिस्ट्रेशन प्लेट और ‘पंजाब सरकार’ लिखे एक संदिग्ध वाहन में मिली नकदी और शराब के बारे में बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है, “वाहन मेजर अनुभव शिवपुरी के नाम पर पंजीकृत है, जो 3 साल पहले पठानकोट के आर्मी डेंटल कॉलेज में तैनात थे और महाराष्ट्र के खड़की के स्थायी निवासी हैं। इसके अलावा, पंजीकृत वाहन मॉडल पंजीकरण संख्या PB35AE1342 वर्ष 2018 की फोर्ड इको स्पोर्ट है, लेकिन पुलिस द्वारा पकड़ा गया वास्तविक वाहन हुंडई क्रेटा श्रृंखला का है। इससे पुष्टि होती है कि वाहन की नंबर प्लेट जाली और नकली है। साथ ही, हमने अपने रिकॉर्ड की जांच की और पाया कि ऐसा कोई वाहन पंजाब सरकार के स्वामित्व में या किराए पर नहीं है। पकड़ा गया वाहन पंजाब सरकार का बिल्कुल भी नहीं है।”

आम आदमी पार्टी ने क्या कहा?

आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “यह एक हास्यास्पद आरोप है और पंजाब सरकार ने स्पष्टीकरण भी जारी किया है कि इस नंबर प्लेट वाली कोई भी कार पंजाब सरकार की नहीं है। कार कभी पंजाब भवन में दाखिल ही नहीं हुई। वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर फोर्ड इकोस्पोर्ट कार का है… वाहन का मालिक भाजपा शासित महाराष्ट्र से है, लेकिन वे दिखा रहे हैं कि वाहन का मालिक दिल्ली से है… भाजपा आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव हार जाएगी…”

 

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years