शांति के लिए व्यापार संबंधी कोई धमकी नहीं थी: थरूर ने ट्रंप के भारत-पाक संबंधी दावे पर कहा

शांति के लिए व्यापार संबंधी कोई धमकी नहीं थी: थरूर ने ट्रंप के भारत-पाक संबंधी दावे पर कहा

शांति के लिए व्यापार संबंधी कोई धमकी नहीं थी: थरूर ने ट्रंप के भारत-पाक संबंधी दावे पर कहा
Modified Date: December 16, 2025 / 12:49 am IST
Published Date: December 16, 2025 12:49 am IST

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बार-बार यह दावा करने के बाद कि उन्होंने मई में भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष को रोकने के लिए व्यापार का इस्तेमाल किया था, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोमवार को सरकार के अलग-अलग स्तर के अधिकारियों के साथ अपनी बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि न तो शांति को बढ़ावा देने के लिए व्यापार का इस्तेमाल करने की कोई धमकी दी गई थी और न ही भारत को ‘‘यह करो या वह करो’’ कहने की कोई कोशिश की गई थी।

गैर सरकारी संगठन ‘कट्स इंटरनेशनल’ द्वारा आयोजित एक टॉक में, थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर पर ट्रंप के दावों पर अपने रुख को दोहराया, जो कांग्रेस के आधिकारिक रुख से अलग है।

ट्रंप के दावों के बारे में पूछे जाने पर थरूर ने कहा, “जब मैं वॉशिंगटन में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहा था, तब मुझसे इसके बारे में पूछा गया था। मैंने कहा कि भारत को कभी मनाने की ज़रूरत नहीं पड़ी… हमने 6-7 मई की रात को पहले ही हमले से यह संकेत दे दिया था कि हम पाकिस्तान के साथ लंबे समय तक चलने वाले संघर्ष में दिलचस्पी नहीं रखते हैं।”

 ⁠

उन्होंने सरकार के अलग-अलग स्तर के अधिकारियों के साथ अपनी बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि न तो शांति को बढ़ावा देने के लिए व्यापार का इस्तेमाल करने की कोई धमकी दी गई थी और न ही भारत को ‘‘यह करो या वह करो’’ कहने की कोई कोशिश की गई थी।

भाषा

नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में