Heavy rain alert in many states : नई दिल्ली। भारी बारिश ने देश के कई राज्यों में कहर बरपा के रखा है। इतना ही नहीं कई राज्यों में तो तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। राजधानी दिल्ली में बुधवार (26 जुलाई) की सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, 26 और 27 जुलाई को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होगी। वहीं हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मंगलवार को बादल फटने के बाद दो पुल बह गए और कई स्थानों पर सड़कें टूट गई, जिसके बाद मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा में आज से तेज बारिश फिर से शुरू होने वाली है। इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत में अगले पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है।
Heavy rain alert in many states : मध्य भारत की बात करें तो यहां भी 28 व 29 जुलाई को तेज बारिश होगी। पश्चिमी भारत के राज्यों की बात करें तो कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में अगले पांच दिनों तक भारी बरसात होने वाली है। गुजरात और मराठवाड़ा में 28 जुलाई को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि तेलंगाना, तटीय कर्नाटक में आज भारी बरसात का अलर्ट है। इसके बाद इसमें कमी आएगी। पूर्वी भारत की बात करें तो ओडिशा में 28 से 31 जुलाई, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 27-29 जुलाई और झारखंड में 30 जुलाई से एक अगस्त के बीच और बिहार में 30-31 जुलाई के बीच भारी बारिश होगी।
read more :Ration Card Update: राशनकार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर.. बढ़ाई गई E-KYC की डेडलाइन
वहीं, तेलंगाना के कई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम वज्ञिान केंद्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने तेलंगाना के आदिलाबाद, कोमाराम भीम आसिफाबाद, मंचेरियल, नर्मिल, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु और भद्राद्रि कोठागुडेम जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। यहां दैनिक मौसम रिपोर्ट में कहा गया है कि 28 जुलाई से दो अगस्त तक राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के अनुमान हैं।