Best FD interest rate in bank

Best FD rates : एफडी पर ये बैंक दे रहे सबसे ज्यादा 9.5% तक ब्याज, जानें इस लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल

Best FD rates in bank : बैंक अब फिक्सड डिपॉजिट पर 9.5 फीसदी तक दे रहे हैं ब्‍याज।

Best FD rates : एफडी पर ये बैंक दे रहे सबसे ज्यादा 9.5% तक ब्याज, जानें इस लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल

Kotak Mahindra Bank Interest Rate

Modified Date: August 17, 2024 / 04:55 pm IST
Published Date: August 17, 2024 4:55 pm IST

नई दिल्ली : Best FD rates भारतीय लोगों की दिलचस्‍पी अब शेयर ट्रेडिंग और म्‍यूचुअल फंड्स में बढ़ रही है। ऊंचे रिटर्न की वजह से बड़ी संख्या में आम लोग निवेश के पारंपरिक विकल्पों से निकल कर बाजार में पैसा लगा रहे हैं। हालांकि, बाजार की अनिश्चितता और शेयर बाजार की रणनीतियों को लेकर एक्सपर्ट आम निवेशकों को सलाह देते है कि वो पूरा निवेश बाजार में लगाने की जगह एक छोटा हिस्सा ही बाजार में लगाएं और बाकी हिस्से के साथ निवेश के सुरक्षित विकल्पों में भी बने रहें। इसमें एफडी यानि फिक्स्ड डिपॉजिट भी इन सुरक्षित निवेश विकल्‍पों में से एक है। एफडी भले ही बाजार के समान ऊंचा रिटर्न न दें लेकिन कुछ बैंक अब भी एफडी पर 9.5 फीसदी तक ब्‍याज दे रहे हैं। अगर आप एफडी में निवेश के विकल्प तलाश रहे हैं तो इन पर नजर जरूर डाल सकते हैं।

Best FD rates आपको बता दें कि बैंक वरिष्‍ठ नागरिकों को एफडी पर आम ग्राहकों के मुकाबले ज्‍यादा ब्‍याज देते हैं। इसी तरह बड़े बैंक, जैसे SBI, HDFC और Axis Bank की अपेक्षा में छोटे बैंक फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर ज्‍यादा ब्‍याज देते हैं। वरिष्ठ नागरिकों को कुछ स्‍मॉल फाइनेंस बैंक अब 9.5 प्रतिशत तक का ब्‍याज एफडी पर दिया जा रहा हैं। अब एफडी पर कौन-कौन से बैंक शानदार रिटर्न दे रहे हैं। आज हम आपको उनकी जानकारी देंगे।

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक में मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज

इस समय देश में नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर सबसे ज्‍यादा ब्‍याज दे रहा है। यदि कोई वरिष्ठ नागरिक 3 साल की अवधि के लिए बैंक में एफडी अकाउंट खुलवाता है तो बैंक द्वारा उसे 9.5 फीसदी सालाना की दर से ब्‍याज मिलेगा। एफडी पर सबसे ज्‍यादा ब्‍याज देने के मामले में दूसरे नंबर पर सूर्योदय स्‍मॉल फाइनेंस बैंक है। बैंक 3 साल की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर वरिष्‍ठ नागरिकों को 9.1 फीसदी ब्‍याज दिया जा रहा है।

Read More : Nagin ka badla: नाग के मरने पर क्या सच में बदला लेती है नागिन? जानें क्या है इसके पीछे का विज्ञान

दो बैंकों की ब्याज दरें समान

Best FD rates उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक भी वरिष्ठ नागरिकों को 3 साल की अवधि की एफडी पर अधिकतम 9.1 फीसदी तक ब्याज दे रहा है। इस प्रकार सूर्योदय स्‍मॉल फाइनेंस बैंक और उत्‍कर्ष स्‍मॉल फाइनेंस बैंक की ब्‍याज दरें समान हैं।
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक में अगर कोई वरिष्‍ठ नागरिक 3 साल के लिए फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट कराता है तो उसे 8.75 फीसदी सालाना की दर से ब्याज दिया जाएगा।

इसी तरह वरिष्ठ नागरिकों को सबसे ज्‍यादा ब्‍याज देने वाले बैंकों की सूची में यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का नाम भी शामिल हैं। दोनों ही बैंक 3 साल की अवधि वाली एफडी पर 8.5 फीसदी ब्‍याज का ऑफर कर रहे हैं। AU SMALL FINANCE BANK वरिष्ठ नागरिकों को 8 फीसदी का ब्याज दे रहा है। यह ब्याज दर भी 3 साल की अवधि के कराई गई बैंक फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट के लिए है।

Read More : Weather Update : इन राज्यों में तांडव मचाएगा मौसम, जमकर होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer और शिफ्ट इंचार्ज हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।