हरियाणा में कोवैक्सीन के परीक्षण का तीसरा चरण 20 नवंबर को होगा शुरु

हरियाणा में कोवैक्सीन के परीक्षण का तीसरा चरण 20 नवंबर को होगा शुरु

  •  
  • Publish Date - November 18, 2020 / 01:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

चंडीगढ़, 18 नवंबर(भाषा) हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा कि हरियाणा में कोवैक्सीन के परीक्षण का तीसरा चरण 20 नवंबर को शुरु होगा। उन्होंने वैक्सीन के परीक्षण के लिए सबसे पहले उनपर टीकाकरण करने की इच्छा जाहिर की है।

भारत बायोटेक कोवैक्सीन का विकास आईसीएमआर (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद) के साथ भागीदारी में कर रही है।

पिछले महीने वैक्सीननिर्माताओं ने कहा था कि वैक्सीन के पहला और दूसरे चरण का परीक्षण और विश्लेषण सफल रहा है और अब तीसरे चरण का परीक्षण शुरु किया जा रहा है।

विज ने ट्वीट कर कहा,“हरियाणा में भारत बायोटेक निर्मित कोवैक्सीन के परीक्षण का तीसरा चरण 20 नवंबर को शुरु होगा। मैंने सबसे पहले खुदपर टीकारण करने की इच्छा जाहिर की है।”

भारत बायोटेक ने सोमवार को कहा था कि आईसीएमआर के साथ साझेदारी में आयोजित कोवैक्सीन का तीसरे चरण का परीक्षण भारत में 25 केंद्रों में 26,000 लोगों के साथ किया जा रहा है।

यह भारत में कोविड-19 वैक्सीन के लिए आयोजित किया गया सबसे बड़ा नैदानिक परीक्षण है।

विज ने पहले ही कहा था कि जुलाई में रोहतक के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में कोवैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू हो गया था।

भाषा

शुभांशि उमा

उमा