देश की राजधानी में आ गई कोरोना की तीसरी लहर, रोजाना आएंगे 10 हजार से ज्यादा केस, स्वास्थ्य मंत्री का दावा
Third wave of corona has arrived in Delhi, Health Minister claimed
नयी दिल्ली (भाषा) : Third wave of corona has arrived in Delhi दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की तीसरी लहर आ गई है, और दस प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ रोजाना 10 हजार के करीब नए मामले सामने आ सकते हैं। मंत्री ने यह भी कहा कि अब सभी संक्रमितों के नमूनों का जीनोम अनुक्रमण मुमकिन नहीं है, केवल 300 से 400 नमूनों का ही जीनोम अनुक्रमण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संबंधी जांच बढ़ा दी गई है, मंगलवार को करीब 90 हजार जांच की गई।
Read more : बस चालक-परिचालक हड़ताल पर.. बीते साल लॉकडाउन के दौरान 3 माह का वेतन देने की मांग
Third wave of corona has arrived in Delhi जैन ने बताया कि दिल्ली सरकार ने एक ‘कोविड वॉर रूम’ सक्रिय किया है, जो बिस्तर की उपलब्धता, मरीजों, ऑक्सीजन आदि के बारे में जिला और अस्पताल-वार ब्योरा तैयार करेगा। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को शहर में सप्ताहांत पर कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी। शहर में मंगलवार को कोविड-19 के 5,481 नए मामले सामने आए थे, जो 16 मई के बाद सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले थे। वहीं, संक्रमण दर 8.37 प्रतिशत थी और संक्रमण से तीन और मरीजों मौत हुई थी।

Facebook



