कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की प्रबल संभावना, ये लोग आ सकते हैं चपेट में, युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही केजरीवाल सरकार | Third wave of Covid-19 likely prevails, preparing on war footing: Kejriwal

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की प्रबल संभावना, ये लोग आ सकते हैं चपेट में, युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही केजरीवाल सरकार

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की प्रबल संभावना, ये लोग आ सकते हैं चपेट में, युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही केजरीवाल सरकार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : June 12, 2021/7:22 am IST

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को आगाह किया कि कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका प्रबल है और उनकी सरकार इससे निपटने के लिए ‘‘युद्ध स्तर’’ पर तैयारियां कर रही है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर पर ब्रिटेन से संकेत मिल रहे हैं। 45 प्रतिशत तक टीकाकरण के बावजूद वहां मामले बढ़ रहे हैं इसलिए हम हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठे रह सकते हैं।

Read More: बारात में बेकाबू हुआ हाथी! बग्गी से कूदकर भागा दूल्हा, घरों को तोड़ा..गाड़ियों पर उतारा गुस्सा …देखें वीडियो

केजरीवाल एक ऑनलाइन कार्यक्रम में बोल रहे थे जिसमें उन्होंने दिल्ली के नौ अस्पतालों में 22 नए पीसीए ऑक्सीजन संयंत्रों का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के नौ अस्पतालों में आज लगाए गए ये नए ऑक्सीजन संयंत्र कोविड-19 से लड़ने में हमारी तैयारियों को मजबूती देंगे।’’ मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में आगाह किया कि ‘‘कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर आने की संभावना प्रबल है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठ सकते और हमारी सरकार इससे निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रही है।’’

Read More: 7th Pay Commission: खत्म हुआ सरकारी कर्मचारियों का इंतजार, अब इतनी बढ़ जाएगी सैलरी, मांग पर इस राज्य की सरकार ने लगाई मुहर

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार तीसरी लहर के मामले में कोविड-19 से निपटने के लिए ऑक्सीजन टैंकर भी खरीद रही है। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के लोग कोविड की दूसरी लहर से निपटने में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं और इस लड़ाई में शामिल होने के लिए उद्योग क्षेत्र के प्रति भी हम आभारी हैं।’

Read More: मुंगेली-बेमेतरा जिले को 448 करोड़ 77 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात, सीएम भूपेश बघेल ने किया वर्चुअल लोकार्पण-भूमिपूजन

केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने एक साथ मिलकर कोविड-19 की दूसरी लहर का सामना संघर्ष और अनुशासन से किया तथा ‘‘इसे काबू करने में सफल हुए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रार्थना करते हैं कि कोविड की तीसरी लहर हमें प्रभावित न करे, लेकिन अगर ऐसा होता है तो दिल्ली को फिर से मिलकर लड़ना होगा।’’

Read More: Black fungus medicine tax free : black fungus की दवा टैक्स फ्री, कोरोना वैक्सीन पर लगता रहेगा GST, किस चीज के दाम पर कितना हुआ टैक्स ? जानिए

 
Flowers