ऑपरेशन सिंदूर पर राजनीति करने का यह समय नहीं : भाजपा नेता रविंद्र रैना |

ऑपरेशन सिंदूर पर राजनीति करने का यह समय नहीं : भाजपा नेता रविंद्र रैना

ऑपरेशन सिंदूर पर राजनीति करने का यह समय नहीं : भाजपा नेता रविंद्र रैना

Edited By :  
Modified Date: May 24, 2025 / 06:23 PM IST
,
Published Date: May 24, 2025 6:23 pm IST

जम्मू, 24 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता रविन्द्र रैना ने शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए इसके नेता राहुल गांधी से सवाल किया कि उन्हें तुच्छ राजनीति करने के बजाय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न मनाने में राष्ट्र के साथ शामिल होना चाहिए।

रैना ने कांग्रेस पर हमेशा देश की पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया और दावा किया कि आतंकवाद और अलगाववाद उसकी गलत नीतियों का नतीजा हैं।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह राजनीति करने का समय नहीं है…आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर कायराना हमला करके भारत को लहूलुहान कर दिया, जिसके बाद 6 और 7 मई की दरमियानी रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने कार्रवाई की। यह कोई राजनीतिक लड़ाई नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई है।’’

भाजपा नेता पाकिस्तानी गोलाबारी के पीड़ितों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए, इससे सर्वाधिक प्रभावित पुंछ में राहुल गांधी के दौरे पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘पूरा देश पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर करने वाले ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सशस्त्र बलों और मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को सलाम कर रहा है। चुनाव के समय राजनीति करें, इस समय नहीं जब हर कोई राष्ट्रवाद से भरे दिलों के साथ ‘तिरंगा यात्रा’ में शामिल हो रहा है।’’

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और कुछ अन्य दलों द्वारा पाकिस्तान के साथ बातचीत की वकालत करने के सवाल पर, रैना ने कहा कि भारत के दुनियाभर के लगभग सभी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध हैं, लेकिन इस्लामाबाद ने कभी भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तरह भारत द्वारा शुरू की गई शांति पहल का समर्थन नहीं किया।

प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रैना ने कहा, ‘‘पाकिस्तान शांति की भाषा नहीं समझ रहा है और यही कारण है कि मोदी ने उन्हें वही सबक सिखाया जो वे अच्छी तरह समझते हैं।’’

संवाददाता सम्मेलन में, उनके साथ पूर्व मंत्री जुल्फिकार अली सहित अन्य नेता भी थे।

अली ने पाकिस्तानी गोलाबारी से हुए नुकसान को ‘राष्ट्रीय आपातकाल’ घोषित करने और सीमा पार से गोलाबारी के पीड़ितों के उचित पुनर्वास को सुनिश्चित करने का केंद्र से अनुरोध किया।

भाषा सुभाष देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)