अपनी कमाई का इस तरह कर सकते हैं सबसे सुरक्षित और बेहतर निवेश, रिटायरमेंट के बाद भी नहीं रहेगी चिंता

अपनी कमाई का इस तरह कर सकते हैं सबसे सुरक्षित और बेहतर निवेश, रिटायरमेंट के बाद भी नहीं रहेगी चिंता

Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
Published Date: July 14, 2020 8:14 am IST

नई दिल्ली। आज के दौर में युवा जल्द अपना करियर चुन लेते हैं। योग्य युवाओं के पास नौकरी के बेहतर अवसर उपलब्ध हैं। हालांकि प्रायवेट नौकरी में भविष्य में जोखिम तो रहता ही है। 60 वर्ष की उम्र होने के पहले ही आपको रिटायर कर दिया जाता है। ऐसे में सुरक्षित भविष्य के लिए समय रहते निवेश करना जरुरी होने के साथ ही लाभदायक भी है। यदि आप जल्दी निवेश शुरू करें तो लंबी अवधि में बड़ी रकम एकत्रित कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स आम तौर पर 20 साल की आयु के बाद निवेश शुरू कर देने की सलाह देते हैं। कुछ ऐसे भी विकल्प हैं जो 40 साल की आयु में शुरुआत करने पर भी अच्छा बेहतर रिटर्न दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें- प्रदेश की राजनीति में नया ट्विस्ट, उमा भारती से मिलने पहुंचे सिंधिया, बंद कमरे में हुई गुफ्तगू

यहां हम आपको ऐसे ही 4 बेस्ट ऑप्शंस के बारे में बताने जा रहे हैं जो 20 से 40 साल की आयु वालों के लिए एक दम परफेक्ट हैं। आप इन ऑप्शंस में निवेश करके अपनी पूंजी में अच्छी खासी बढ़ोतरी कर सकते हैं। साथ ही अपना फ्यूचर भी सुरक्षित कर सकते हैं। यदि आप भी निवेश करना चाह रहे हैं तो कुछ विकल्प हम आपको बता रहे हैं।

1..पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (पीपीएफ) पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (पीपीएफ) पीपीएफ एक बहुत लोकप्रिय और उन चुनिंदा इंस्ट्रूमेंट में से एक है जिन पर आपको टैक्स छूट भी मिलती है। इससे होने वाली इनकम भी टैक्स फ्री रहती है। तकरीबन 40 साल की आयु तक आप इस निवेश के बारे में की सोच सकते हैं। पीपीएफ एक अच्छा विकल्प है। ये एक 15 वर्षीय योजना है। पीपीएफ पर मौजूदा ब्याज दर 7.1 प्रतिशत है, जो देश के अधिकांश बैंकों की एफडी और बचत खाते पर मिलने वाली ब्याज दर से 1.5 प्रतिशत अधिक है।

यह भी पढ़ें- जब एक ही बिस्तर पर सोते थे गंभीर और धोनी तो पूरे समय इस विषय पर करते थे चर्चा, कहा- हम दोनों उस

2..इक्विटी म्यूचुअल फंड इक्विटी म्यूचुअल फंड आम तौर पर थोड़े जोखिम वाले होते हैं, दरअशल ये सीधे शेयर बाजार से जुड़े होते हैं। लंबे समय (10-15 साल) के लिहाज से एक्सपर्ट्स इक्विटी म्यूचुअल फंड को बहुत बेहतर मानते हैं। इक्विटी म्यूचुअल फंड में सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के माध्यम से निवेश किया जा सकता है। जिसमें हर महीने आपको सिर्फ 500-1,000 रुपये का निवेश करना होता है। लंबे समय तक निवेश करने वालों के लिए ये अच्छा ऑप्शन है।

3..निवेश के लिए सोना या गोल्ड भी शानदार ऑप्शन है। साल 2020 में गोल्ड ने तकरीबन 40 फीसदी तक फायदा दिया है। सोना सुरक्षित संपत्ति भी है। जब कोई संकट आता है तो गोल्ड के भावों में तेजी देखने को मिलती है। विशेषज्ञ कहते हैं कि अपनी बचत का कम से कम 10 प्रतिशत आपको गोल्ड में लगाना चाहिए। पिछले तीन वर्षों में रिटर्न देखें तो गोल्ड सबसे बेहतर रहा है। अब गोल्ड बांड भी सरकार उपलब्ध करा रही है, जो बेहद सुरक्षित निवेश है।

यह भी पढ़ें- बड़ा झटका, ईरान ने चाबहार रेल परियोजना से भारत को किया बाहर, चीन से 400 अरब

4.. डेब्ट इंस्ट्रूमेंट्स (ऋण उपकरण) डेब्ट इंस्ट्रूमेंट्स (ऋण उपकरण) युवाओं को निवेश के लिए बेहतर अवसर है। बीते कुछ वर्षों में बैंक जमा जैसे ऋण उपकरणों पर ब्याज दर में भारी गिरावट आई है। इसलिए डेब्ट इंस्ट्रूमेंट्स फिलहाल अच्छा रिटर्न नहीं दे रहे हैं, मगर ये काफी सुरक्षित निवेश ऑप्शन हैं। ब्याज दरें इन विकल्पों में कम हैं मगर ऋण उपकरण काफी लिक्विड हैं और किसी इमरजेंसी स्थिति के लिए बहुत काम आते हैं। आप कुछ पैसा इनमें भी निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं।

लेखक के बारे में